रेलवे ने निजी हाथों में सौंपा स्टेशन पर एनाउंसमेंट का जिम्मा
मध्यप्रदेश के भुसावल रेलवे मंडल के खंडवा स्टेशन पर अब यात्रियों को
ट्रेनों की जानकारी के साथ विज्ञापन भी सुनने मिलेंगे। रेलवे के वाणिज्य
विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए यह नया तरीका अपनाया है। इसका ठेका जलगांव
की विज्ञापन कंपनी को दिया गया है।
Khandwa railway station ideal.
खंडवा. मध्यप्रदेश के भुसावल रेलवे मंडल के खंडवा स्टेशन पर अब यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी के साथ विज्ञापन भी सुनने मिलेंगे। रेलवे के वाणिज्य विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए यह नया तरीका अपनाया है। इसका ठेका जलगांव की विज्ञापन कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति बताने के साथ ही विज्ञापनों का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बने एनाउंसमेंट कक्ष को कंपनी के हाथों में सौंप दिया है।
इस कक्ष में कंपनी ने अपना कर्मचारी बैठाया है, जो अब एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देगा। साथ ही विज्ञापनों का प्रचार-प्रसार करेगा। इधर एनाउंसमेंट कक्ष निजी हाथों में जाने के बाद रेलवे को फायदा तो यात्रियों को नुकसान होने वाला है। कुछ यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर ट्रेन के समय पर विज्ञापन चलाए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को अपनी ट्रेन की जानकारी सुनने में परेशानी हो रही है।
राजस्व अर्जन के साथ यात्रियों का होगा मनोरंजन
रेलवे अब तक प्लेटफार्म पर होर्डिंग्स, परिसर और ट्रेनों में विज्ञापन लगवाकर राजस्व का अर्जन कर रहा था, लेकिन अब भुसावल मंडल ने एनाउंसमेंट के जरिए पैसा कमाना शुरू किया है। यहां ट्रेनों की जानकारी के बीच विज्ञापनों के स्लोगन सुनाए जा रहे हैं। रेलवे की मानें तो इस योजना के तहत रेलवे को राजस्व प्राप्त होगा। वहीं ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों का मनोरंजन भी होगा। इसके अलावा स्टेशन पर होने वाले विज्ञापनों में जागरुकता फैलाने वाले भी कई विज्ञापन शामिल किए गए हैं।
ये होंगे फायदे…
-रेलवे के राजस्व में होगी बढ़ोतरी।
-खाली समय में यात्रियों का होगा मनोरंजन।
-रेलवे के तीन कर्मचारी होंगे फ्री।
-विज्ञापन से यात्रियों को करेंगे जागरूक।
ये होंगे नुकसान…
-मनमर्जी से होगा ट्रेनों का एनाउंसमेंट।
-विज्ञापन चलने से ट्रेनों की जानकारी सुनने में यात्री होंगे भ्रमित।
-ट्रेनों की स्थिति बताने व डिस्प्ले में होगी गड़बड़ी।
-लगातार विज्ञापन के शोर से मरीज यात्री होंगे परेशान।
वर्जन…
मंडल ने स्टेशन पर एनाउंसमेंट व विज्ञापन का प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा निजी कंपनी को दिया है। यह कंपनी एनाउंसमेंट कर यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति बताएगी। वहीं विज्ञापन के स्लोगन सुनाने से ज्यादा यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देना ठेकेदार की जिम्मेदारी है। यदि ट्रेनों की जानकारी देने में लापरवाही बरती तो शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी।
आलोक चौरे, स्टेशन प्रबंधक
फोटो- खंडवा आदर्श रेलवे स्टेशन।
Hindi News / Khandwa / रेलवे ने निजी हाथों में सौंपा स्टेशन पर एनाउंसमेंट का जिम्मा