scriptमालगाड़ी का ट्रैक बदलने से प्रभावित हुई यात्री ट्रेनें | Passenger trains affected by changing the track of goods train | Patrika News
खंडवा

मालगाड़ी का ट्रैक बदलने से प्रभावित हुई यात्री ट्रेनें

बागरा तवा के समीप बड़ा हादसा टला, खंडवा में इंतजार करते रहे यात्री

खंडवाMar 23, 2023 / 12:23 pm

Dhirendra Gupta

Passenger trains affected by changing the track of goods train

Passenger trains affected by changing the track of goods train

खंडवा. इटारसी जबलपुर रेलवे सेक्शन में बागरा तवा के पास अप ट्रैक से आ रही एक मालगाड़ी दूसरे ट्रैक पर चली गई। गनीमत रही कि उस समय डाउन ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटनाक्रम से इटारसी से जबलपुर रेलवे रूट का यातायात प्रभावित होने से खंडवा की ओर आने वाली कई यात्री ट्रेन लिंब से आईं। पता चला है कि कोयले से भरी एक मालगाड़ी जबलपुर से इटारसी की तरफ अपलाइन पर जा रही थी। शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच यह मालगाड़ी डाउन ट्रैक पर पहुंच गई। इस लापरवाही का पता चलते ही रेलवे कंट्रोल की सूचना पर रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। ट्रेनों को जबलपुर इटारसी के बीच छोटे स्टेशनों पर खड़ा किया गया। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।
जांच के आदेश, टीम गठित
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर से इस लापरवाही के लिए एक जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद दोषी पाए गए अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। इस हादसे से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिससे कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
इन ट्रेनों के थमे पहिए
इस घटना के बाद लगभग दो घंटों के लिए इटारसी से जबलपुर रूट की ट्रेनों के पहिए थम गए। खंडवा की ओर आने वाली गाडि़यां भी इससे प्रभावित हुईं। ट्रेन 22132 ज्ञनगंगा एक्सप्रेस, 13201 जनता एक्सप्रेस, 22178 महानगरी एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा- मुंबई मेल, 01922 पुणे स्पेशल ट्रेन प्रभावित रहीं। स्टेशन प्रबंधक खंडवा जीएल मीणा ने बताया कि शाम तक की ट्रेन अपने समय से आई हैं। रेल यातायात प्रभावित होने पर कुछ ट्रेन देरी से चलेंगी।

Hindi News / Khandwa / मालगाड़ी का ट्रैक बदलने से प्रभावित हुई यात्री ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो