इन शो में भी नजर आ चुकी हैं शिवानी
बिग मैजिक पर अजब-गजब घर जमाई में डॉली के रूप में लीड रोल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोना का किरदार निभाया क्राइम पेट्रोल के विभिन्न एपिसोड में शिवानी नजर आ चुकी हैं
लेंग्वेज पर खासतौर से करना पड़ा फोकस
ये शो बिहार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है तो लेंग्वेज पर काफी ध्यान देना पड़ा। वहां का टच लेंग्वेज में लाना जरूरी था। शिवानी कहती है कि नया करने को मिल रहा है, इससे बहुत खुश हूं।
किशोर दा से है खास जुड़ाव
शिवानी के पापा नारायण चक्रवर्ती का किशोर दा से जुड़ाव था। एक बार तो किशोर दा उन्हें अपने साथ फिल्म इंडस्ड्री में ले जाने की भी तैयारी कर चुके थे। अब शिवानी खंडवा आती हैं तो किशोर दा की समाधि पर सिर झुकाने जरूर पहुंचती हैं। कहती हैं कि किशोर दा जितना तो हम क्या हासिल कर पाएंगे लेकिन उनकी तरह इस बेटी का भी कुछ नाम हो।