पड़ोसियों ने चरित्र को लेकर उठाए सवाल
घटना खंडवा के हरसूद थाना इलाके के बेड़िया गांव की है। यहां रहने वाले उदय सिंह ने बताया कि वो और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम करने के लिए गए थे। दोनों बेटियां घर पर अकेली थीं। इसी दौरान पड़ोसियों ने उनसे विवाद किया और उनके चरित्र को लेकर अनाप शनाप बातें की जिससे दुखी होकर दोनों बेटियों ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। हम लोग घर पहुंचे तो देखा कि बेटियां बेसुध पड़ी थीं जिन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एक बेटी की मौत हो गई है और दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
सैनिक की संदिग्ध मौत : बिस्तर से उठे और फिर गिर पड़े, अस्पताल ले जा पाते इससे पहले ही थम गई सांसें
पुलिस ने शुरू की जांच
नाबालिग बहनों के द्वारा जहर पीने और एक नाबालिग की मौत होने की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बच्चियों के पिता के बयान के आधार पर चार आरोपितों रामभरोसे, सुंदरलाल, कस्तूर बा व अखिलेश के खिलाफ केस दर्ज किया। टीआइ अमित कोरी ने बताया कि आरोपितों ने नाबालिगों के चरित्र को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद नाबालिग बहनों ने यह कदम उठा लिया। मामले की जांच की जा रही है।