scriptProtest : कृषि बिल के विरोध में किसानों ने इंदौर- इच्छापुर हाइवे किया जाम, देखें वीडियो | National Farmer's Labor Federation jammed the Ichhapur highway | Patrika News
खंडवा

Protest : कृषि बिल के विरोध में किसानों ने इंदौर- इच्छापुर हाइवे किया जाम, देखें वीडियो

वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए पुलिस ने डायवर्ट कराया मार्ग

खंडवाFeb 06, 2021 / 02:13 pm

tarunendra chauhan

Farmers imposed road jam

Farmers imposed road jam

खंडवा. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ और किसान संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को शेगांव माखन में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर चकाजाम किया जा रहा है यह चक्काजाम केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में किया जा रहा है। आंदोलन में आप पार्टी और कांग्रेस का भी समर्थन है। यहां किसानों से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी भी संख्या कम है। आंदोलन में जितनी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना थी, उतने नहीं आए हैं। दोपहर 12.45 बजे से शेगांव माखन चौराहे पर चकाजाम शुरू हो चुका है और यहां लग रही वाहनों की कतारों को खत्म करने के लिए पुलिस ने मार्ग को डायवर्ट करा दिया है। शेगांव माखन से दुलार जाने वाले मार्ग को मुंडी की तरफ डायवर्ट करते हुए खंडवा से दुलार किया गया है। जाम के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस और आप पार्टी कार्यकर्ता भी किसानों के साथ नारेबाजी करते नजर आए।

Hindi News / Khandwa / Protest : कृषि बिल के विरोध में किसानों ने इंदौर- इच्छापुर हाइवे किया जाम, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो