खंडवा

बीजेपी विधायक की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में कराया गया एडमिट

MP News: पंधाना विधायक छाया मोरे की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया है।

खंडवाJan 26, 2025 / 07:18 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना में गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी विधायक छाया मोरे की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में एडमिट कर दिया। हालांकि, अभी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विधायक छाया मोरे रविवार को सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम के जा रही थी। इसी दौरान अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा। ज्यादा तकलीफ होने पर उन्हें पंधाना अस्पताल में चेकअप के लिए भेज दिया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू वार्ड में एडमिट कर दिया। फिलहाल, इलाज जारी है।
दरअसल, विधायक छाया मोरे को कई स्कूलों से झंडावंदन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण आया था। वह एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पंहुची थी। मगर कार्यक्रम के दौरान उनकी तबियक और बिगड़ गई। जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Khandwa / बीजेपी विधायक की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में कराया गया एडमिट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.