भाजपा का पूरा नकाब खुल गया है। ओछी हरकत की जा रही है। इस प्रकार से नहीं होना चाहिए। हम निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और स्वतंत्र हैं। जनता ने भरोसा करके हमें भेजा है। ब्लैकमैल करेंगे तो वो जनता के साथ न्याय नहीं होगा।
पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों ही पार्टियां अलर्ट मोड पर है। भाजपा ने अपने विधायकों को भोपाल से बाहर भेजा है। जबकि कांग्रेस भी इसी राह पर आगे बढ़ रही है। यानि की सत्ता के संघर्ष के बीच कोई भी रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। फ्लोर टेस्ट पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि यहीं से तय होगा कि आगे की राह किस तरह की होने वाली है।
मप्र के कांग्रेस विधायक बुधवार दोपहर 12.30 जयपुर पहुंचने वाले हैं। वहां दिल्ली रोड पर होटल में हलचल बढ़ गई है। सादी वर्दी में पुलिस के जवानों की तैनाती कर सुरक्षा घेरे में लिया गया है। कांग्रेस विधायकों के वहां तीन बसों से पहुंचने की बात सामने आ रही है।