scriptमंदिर के सामने से गुजरना नाबालिग दलित लड़की को पड़ा भारी, जातिसूचक शब्द कहकर पीटा, VIDEO | minor dalit girl passed infront of temple was beaten see video | Patrika News
खंडवा

मंदिर के सामने से गुजरना नाबालिग दलित लड़की को पड़ा भारी, जातिसूचक शब्द कहकर पीटा, VIDEO

-नाबालिग दलित लड़की के साथ मारपीट-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो-जन्मष्ठामी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान की घटना-घायल लड़की का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

खंडवाAug 24, 2022 / 07:18 pm

Faiz

News

मंदिर के सामने से गुजरना नाबालिग दलित लड़की को पड़ा भारी, जातिसूचक शब्द कहकर पीटा, VIDEO

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले खालवा में एक नाबालिग दलित बालिका के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पड़ताल में सामने आया कि, वीडियो जन्मष्ठामी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान का है। दरअसल, मंदिर के रास्ते पर लगे पंडाल से निकलने पर एक दलित लड़की को कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्द कहे गए, जिसका विरोध करने पर करीब 8 से 10 लोगों ने उसके साथ मारपीट भी कर दी। पिटाई से लड़की को कई जगह चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


आपको बता दें कि, जिले के आदिवासी बाहुल इलाका कहे जाने वाले खालवा के ग्राम भगवा में 19 अगस्त यानी जन्माष्टमी की रात को भीलट बाबा मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। एक पक्ष का कहना है कि, कार्यक्रम के दौरान लखन नामक युवक भी वहां पहुंच गया और गानों पर डांस करने लगा। ग्रामीणों की मानें तो लखन शराब के नशे में धुत था, इसलिए उसे वहां नाचने से मना किया गया। इस बात पर लखन और अन्य पक्ष के बीच विवाद हो गया। इसी बीच लखन के परिवार वाले और उसकी 15 वर्षीय बेटी भी वहां आ गई। भीड़ ने लखन के साथ लड़कीको भी पीट दिया।


वहीं, दूसरी तरफ लखन की बेटी प्रियंका कटारे का आरप है कि, मंदिर के सामने मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान वो वहां से अपने घर के लिए निकली थी। इस दौरान आरोपियों ने उसे रोका और जातिसूचक शब्द कहना शुरु कर दिए। लड़की का आरोप है कि, उन्होंने कहा कि, तू मंदिर के सामने हमारे कार्यक्रम में कैसे आ गई। तब लड़की ने उनसे भेदभाव न करने की अपील की, जिसपर नाराज युवकों ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट शुरु कर दी।

 

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम में हजारों रुपए हारकर 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, घर वालों ने पढ़ाई के लिए दिलाया था फोन


दोनों पक्षों पर केस दर्ज

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d85mu

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी की रात गांव के मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। विवाद के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घटना में घायल युवती का आरोप है कि, मंदिर के रास्ते से जाने पर उसे रोका और जातिसूचक शब्द करते हुए मारा गया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि, युवती के पिता नशे में नाचने से मना किया था, जिसपर विवाद हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खंडवा एसपी विवेक सिंह के अनुसार, प्रियंका कटारे की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं एक अन्य फरियाद उमा बाई पति कमल चंद माली की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Hindi News / Khandwa / मंदिर के सामने से गुजरना नाबालिग दलित लड़की को पड़ा भारी, जातिसूचक शब्द कहकर पीटा, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो