scriptमौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी, 72 घंटों में होगी भारी बारिश, घरों से न निकलने सलाह | Meteorological Department biggest warning there will be heavy rain in 72 hours in malwa nimar area advice not to leave homes | Patrika News
खंडवा

मौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी, 72 घंटों में होगी भारी बारिश, घरों से न निकलने सलाह

मौसम विभाग ने 72 घंटों के दौरान मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भारी से अति भारिश की संभावना जताई है। वहीं, विभाग की ओर से निमाड़ क्षेत्र के खंडवा जिले के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं।

खंडवाSep 14, 2023 / 05:04 pm

Faiz

Heavy rain alert in malwa nimar

मौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी, 72 घंटों में होगी भारी बारिश, घरों से न निकलने सलाह

उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ओडिशा तट के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के साथ साथ अरब सागर से भी मध्य प्रदेश को नमी मिलेगी। इसका खासा प्रभाव राज्य के मालवा और निमाड़ बेल्ट पर देखने को मिलेगा। इसके चलते मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा आगामी 72 घंटों के दौरान मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भारी से अति भारिश की संभावना जताई है। वहीं विभाग की ओर से निमाड़ क्षेत्र के खंडवा जिले के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं।


मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि, अगले 72 घंटों के दौरान खंडवा जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि, जिलेवासी खेतों से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करके रखें, साथ ही पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधने की सलाह दी गई है। यही नहीं, नदी-नालों के पास बसे गांव के लोगों को सजग रहने को भी कहा गया है।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भिखारी देश है भारतीयों को उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, जल्दी ही भारत में शामिल होगा POK


72 घंटे रहेगा बारिश का दौर

उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ओडिशा तट के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के अलावा अरब सागर से भी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ बेल्ट को नमी मिलेगी, जो अगले 72 घंटे मध्यम से तेज बारिश की वजह बनेगी। मानसून की टर्फ लाइन भी मध्य प्रदेश के मध्य और पश्चिम हिस्से गुजर रही है।


कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर शुरु

बता दें कि, मालवा क्षेत्र में उमस और गर्मी से भरे तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन, गुरुवार से यहां का बड़ा इलाका बादलों के आगोश में आ चुका है। यही नहीं, आज से कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश भी होनी शुरु हुई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन यहां तेज बारिश का दौर रहने की संभावना है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से आ रही नमी के कारण यहां के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। क्षेत्र का तापमान भी 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।

//?feature=oembed

Hindi News / Khandwa / मौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी, 72 घंटों में होगी भारी बारिश, घरों से न निकलने सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो