scriptमहाशिवरात्रि : चांदी के रथ पर सवार हो पार्वती से ब्याह रचाने निकले भोलेनाथ | Mahashivratri : Riding on a silver chariot, Bholenath | Patrika News
खंडवा

महाशिवरात्रि : चांदी के रथ पर सवार हो पार्वती से ब्याह रचाने निकले भोलेनाथ

शिव बारात महादेवगढ़ वाले दादाजी मंदिर से शुरू होकर पहुंची पार्वती के दरवाजे, भगवान शिव की बारात में हजारो की संख्या में शामिल हुए बराती

खंडवाMar 02, 2022 / 12:59 pm

Rajesh Patel

Mahashivratri: Riding on a silver chariot, Bholenath came out to marry Parvati

Mahashivratri: Riding on a silver chariot, Bholenath came out to marry Parvati

Mahashivratri: Riding on a silver chariot, Bholenath came out to marry Parvati
patrika IMAGE CREDIT: patrika
खंडवा. महाशिवरात्रि पर शिवालयों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। शहर में भगवान शिव की बारात महादेवगढ़ वाले की दादाजी मंदिर से शुरू हुई। भगवान शिव गाजे-बाजे के साथ चांदी के रथ पर सवार होकर माता पार्वती से ब्याह रचाने के लिए निकले।
बारात में भूत-प्रेत की टोलियां भी शामिल
बारात में देवी-देवता, भूत-प्रेतों की टोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान पूरा शहर भगवान शिव के जयकारे से गंूज उठा। मंगलवार को शहर में निकली भगवान भोलेनाथ बारात कई मायने में ऐतिहासिक रही। बारात देखने के लिए उमड़ी भीड़ से सडक़ें खचाखच रही। वहीं बारातियों के रूप में उमड़ा भक्तों का सैलाब देखकर लोग हतप्रभ रह गए। डीजे, बैंडबाजे, आकर्षक झांकियों से साथ निकली बारात से पूरा शहर ही मानो शिवमय हो गया।
भोले के बारातियों का भव्य स्वागत
भोले बाबा की भव्य बारात में शामिल बारातियों का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जमकर स्वागत किया। बारात दोपहर 4.30 बजे श्री दादाजी मंदिर से निकली, गणेश गौशाला, अंजनी टॉकीज, शनिमंदिर होते हुए देर रात महादेव गढ़ मंदिर पहुंची। बारात में देवी-देवता, भूत-प्रेतों की टोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान पूरा शहर भगवान शिव के जयकारे से गंूज उठा।

जमकर नाचें शिवभक्त, भव्य स्वागत
शहर भ्रमण में निकली भोले बाबा की बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। बारात में बैंड बाजे व भोले बाबा के भजनो पर हज़ारों की संख्या में शामिल युवा जमकर नाचे। मुख्य रूप से भोले बाबा की बारात में शिव पालकी, नंदी पे सवार भोले नाथ, अघोरी नृत्य, आकर्षण का केंद्र रहे।
Mahashivratri: Riding on a silver chariot, Bholenath came out to marry Parvati
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News/ Khandwa / महाशिवरात्रि : चांदी के रथ पर सवार हो पार्वती से ब्याह रचाने निकले भोलेनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो