खंडवा में गायों को पिलाई जा रही हाइड्रेटड ड्रिंक
गणेश गौशाला समिति के द्वारा गायों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी के कारण गाय बीमार न पड़े। यहां के सचिव का कहना है कि गर्मी के मौसम में सभी लोग हाइड्रेट रहते हैं, इसीलिए हमने गौ माता के लिए पानी पीने के लिए ठंडा कुंड बनवाया है। उन्हें इसमें गुड़, सेंधा नमक और पानी मिलाकर स्पेशल हाइड्रेशन ड्रिंक पिलाया जा रहा है। इसके साथ गायों को नहलाया जा रहा है। ताकि गर्मी से उन्हें राहत मिले। गायों को गर्मी से राहत देने के लिए पंखे भी लगाए गए हैं। गर्मी के दिनों में पेट में गर्मी हो जाती। जिसके लिए हम कद्दू, तरबूज और टमाटर खिला रहे हैं। उससे पेट में ठंडक बनी रहेगी।
यहां पर गायों के लिए टेंट लगाया गया साथ ही विशेष व्यवस्था के साथ देखभाल की जा रही है।