scriptKhandwa News : ये गौशाला कुछ खास है! यहां गायों को पिलाई जा रही स्पेशल हाइड्रेटड ड्रिंक, देंखे VIDEO | khandwa ganesh gaushala samiti is giving Special hydrated drink to cows | Patrika News
खंडवा

Khandwa News : ये गौशाला कुछ खास है! यहां गायों को पिलाई जा रही स्पेशल हाइड्रेटड ड्रिंक, देंखे VIDEO

MP News : एमपी के खंडवा में गायों की स्पेशल सेवा गणेश गौशाला समिति कर रही है। यहां गायों के गर्मी से बचाने के लिए हाइड्रेटड ड्रिंक पिलाई जा रही है।

खंडवाMay 19, 2024 / 06:03 pm

Himanshu Singh

gaushaala in khandwa

खंडवा के गणेश गौशाला में गायों की स्पेशल सेवा की जा रही है

मध्यप्रदेश में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में खंडवा (Khandwa) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गौशाला में गायों को स्पेशल हाइड्रेटड ड्रिंक दी जा रही है। इसके साथ गर्मी की सीजन में अक्सर पेट में गर्मी हो जाती है, इसलिए गायों को तरबूज और कद्दू खिलाकर ठंडक दी जा रही है।


खंडवा में गायों को पिलाई जा रही हाइड्रेटड ड्रिंक


गणेश गौशाला समिति के द्वारा गायों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी के कारण गाय बीमार न पड़े। यहां के सचिव का कहना है कि गर्मी के मौसम में सभी लोग हाइड्रेट रहते हैं, इसीलिए हमने गौ माता के लिए पानी पीने के लिए ठंडा कुंड बनवाया है। उन्हें इसमें गुड़, सेंधा नमक और पानी मिलाकर स्पेशल हाइड्रेशन ड्रिंक पिलाया जा रहा है। इसके साथ गायों को नहलाया जा रहा है। ताकि गर्मी से उन्हें राहत मिले। गायों को गर्मी से राहत देने के लिए पंखे भी लगाए गए हैं। गर्मी के दिनों में पेट में गर्मी हो जाती। जिसके लिए हम कद्दू, तरबूज और टमाटर खिला रहे हैं। उससे पेट में ठंडक बनी रहेगी।

यहां पर गायों के लिए टेंट लगाया गया साथ ही विशेष व्यवस्था के साथ देखभाल की जा रही है।

Hindi News / Khandwa / Khandwa News : ये गौशाला कुछ खास है! यहां गायों को पिलाई जा रही स्पेशल हाइड्रेटड ड्रिंक, देंखे VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो