scriptसावन में भारी वाहन खंडवा से देशगांव, खरगोन, धामनोद होते हुए जाएंगे इंदौर | Indore ichhapur Highway Special Road Arrangement During Sawan | Patrika News
खंडवा

सावन में भारी वाहन खंडवा से देशगांव, खरगोन, धामनोद होते हुए जाएंगे इंदौर

15 अगस्त तक के लिए आदेश : कावड़ यात्राओं के मद्देनजर इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, दुग्ध वाहन, निगम के स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, फायर ब्रिगेड, टैंकर, यात्री बसों को छूट

खंडवाJul 24, 2019 / 04:20 am

राजीव जैन

Indore ichhapur Highway Special Road Arrangement During Sawan

Indore ichhapur Highway Special Road Arrangement During Sawan

खंडवा. सावन में आयोजित होने वाली धार्मिक कावड़ यात्राओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब खंडवा से इंदौर जाने वाले भारी वाहन खंडवा जिले के देशगांव से खरगोन, धामनोद होते हुए एबी रोड तक पहुंचेंगे। इसके अलावा इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन जिले से होते हुए खंडवा जिले के देशगांव में प्रवेश कर अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार, सुबह 6 से रात 9 बजे तक की अवधि में ये आदेश लागू रहेगा। इस आदेश से दुग्ध वाहन, नगर निगम के स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, सेना के वाहन, बिजली कंपनी के वाहन, पेट्रोलियम व एलपीजी वाहन, यात्री बसें व कृषि उपज मंडी में सब्जी ले जाने वाले वाहन मुक्त रहेंगे। यह आदेश 15 अगस्त तक लागू रहेगा।
जाम से राहत की संभावनाएं

बता दें कि ओंकारेश्वर तक कई श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर निकलते हैं, जिसके चलते कई बार इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है। यूं तो इस मार्ग पर जाम लगना आम बात है, लेकिन सावन के महीने में अगर इस तरह की स्थिति बनती है तो ये लोगों के लिए ज्यादा बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है। इन्हीं सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है। जिसके पालन की स्थिति में संत्रास देने वाले जाम में फंसने से लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की संभावनाएं बन पड़ी हैं।
इन कठिनाइयों से जूझ रहे
– इंदौर-इच्छापुर हाइवे काफी जर्जर स्थिति में है, गड्ढों से पटी सडक़ के बीच सफर
– मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों के कारण लंबे जाम में लोग होते रहते हैं परेशान
– सावन में कावडिय़ों के जत्थे निकलने पर मार्ग संकरा हो जाता है, जिससे लग जाता है जाम
– 15 अगस्त तक अब भारी वाहनों के लिए किए गए डायवर्सन से काफी राहत मिलने की उम्मीद

Hindi News / Khandwa / सावन में भारी वाहन खंडवा से देशगांव, खरगोन, धामनोद होते हुए जाएंगे इंदौर

ट्रेंडिंग वीडियो