25 दिसंबर से हैरिटेज ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। कोच तैयार हो चुके हैं। हैरिटेज ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता पहुंचेंगे। रेलवे अफसरों के मुताबिक हैरिटेज ट्रेन के दो कोच के बीच में तय स्थान पर चाय, काफी की मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अलावा नाश्ते में बिस्किट, चिप्स, नमकीन सहित अन्य सूखे आइटम उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पर्यटकों को खाना खाने के लिए रेलवे द्वारा बनाए गए रेस्ट रूम में जाना होगा।
चाय-170 एमएल चाय- 5 रुपए
चाय-170 एमएल टी बैग- 5 रुपए
कॉफी- 170 एमएल-10 रुपए
पानी- आधा लीटर-10 रुपए
पानी- एक लीटर- 15 रुपए
नाश्ता…
ब्रेड बटर- कटलेट, वेज कटलेट, दो ब्रेड, 10 ग्राम बटर, टोमैटो कैचअप- 25 रुपए
इडलीबड़ा- 4 इडली, 4 बड़ा, चटनी- 25 रुपए
उपमा व वड़ा- उमड़ा वड़ा 100 ग्राम 4 उदड़ वड़ा, चटनी- 25 रुपए
पोंगल व वड़ा- 4 उड़दवड़ा, पोंगल, चटनी- 25 रुपए
ब्रेड बटर आमलेट- दो अंडे का आमलेट, दो ब्रेड, 10 ग्राम बटर, टोमैटो कैचअप- 30 रुपए
जनता खाना- 7 पुड़ी, सूखी आलू सब्जी, अचार-15 रुपए
वेज थाली- पुलाव या जीरा या सादे चावल, दो पराठे या चार रोटी या फिर पांच पुड़ी, दाल या सांभर, मिक्स वेज, अचार, एक गिलास पानी- 45 रुपए
नॉनवेज थाली- पुलाव या जीरा व सादे चावल, दो पराठे या चार रोटी, दाल या सांभर, दो अंड़े की करी, अचार, एक गिलास पानी – 50 रुपए