scriptआसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात | heavy rain alert extremely heavy rain disaster monsoon alert many districts lost contact with each other dam gates opened and situation may worsen yellow and orange alert | Patrika News
खंडवा

आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात

प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है।

खंडवाSep 16, 2023 / 03:45 pm

Faiz

MP Weather Update Today

आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात

मध्य प्रदेश में मानसून की दोबारा एंट्री होने के बाद शनिवार तक प्रदेश के कई इलाकों में हालात बेकाबू होने लगे हैं। हालांकि, प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बात करें खंडवा जिले के खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी पर बने ब्रिज की तो स्थानीय प्रशान ने यहां से आवागमन रोक लगा दी है। ब्रिज से नर्मदा का जलस्तर लगभग 2 फिट नीचे है। यहां नर्मदा अपने रौद्र रूप में बह रही है। आवागमन बंद होने से खंडवा बुरहानपुर जिलों का इंदौर से सीधे सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है।


वहीं, दूसरी तरफ आबना नदी भी उफान हैं, जिसके चलते इस पर भी फिलहाल आवागमन बंद किया गया है। जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डेम के गेट खोले गए हैं और वहां से नर्मदा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते यहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3xil

खंडवा जिले में बुधवार शाम से जारी तेज बारिश के कारण इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। बारिश का दौर फिलहाल थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दिन रात लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी नालों का जलस्तर बड़ा है तो वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों जल भराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इंदौर का खंडवा और बुरहानपुर से संपर्क भी टूट गया है। इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों को पीटा, गाड़ियां गिराईं, पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की कोशिश, वीडियो वायरल


आवागमन पर रोक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3y9u

वहीं, ये जानकारी भी सामने आ रही है कि, नर्मदा नदी ब्रिज से करीब दो फिट ही नीचे बह रही है। ऐसे में कोई अनहोनी ना हो इसलिए पुल बंद कर दिया गया है। वहीं खंडवा के दूसरी ओर खंडवा को बुरहानपुर से जोड़ने वाली सड़क भी अबना नदी के उफान आने से बंद हो गई है। यहां पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। हालांकि, जिले में भारी बारिश के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3wzp

मामले को लेकर मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन का कहना है कि, इंदिरा सागर डेम से लगातार पानी छोड़ने की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है। समय के साथ-साथ और अधिक पानी छोड़ा जाएगा। उसी के मद्देनजर पहले से ही एहतियात के तौर पर खेड़ी घाट के ब्रिज बंद करवा दिया गया है। आगे भी निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। साथ ही, शनिवार की सुबह तक करीब 30 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Khandwa / आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात

ट्रेंडिंग वीडियो