मूंदी के निकट इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है हनुवंतिया टापू। मप्र पर्यटन विकास निगम ने इसे 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू है। जलाशय में सैर के लिए कू्रज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है। यहां पर्यटक इंदिरासागर बांध, संत सिंगाजी की समाधि और सिंगाजी थर्मल पॉवर स्टेशन की सैर भी कर सकते हैं। टापू पर ठहरने के लिए होटल जैसी सुविधा वाले पांच कॉटेज बने हैं। बैक वॉटर के किनारे कश्मीरी लकड़ी से बने रो-हाऊस और कैंटीन की भी व्यवस्था है। हनुवंतिया टापू इंदौर से 150, खंडवा से करीब 45 किमी व मूंदी से 17 किमी दूर है।
इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढ़ा देता है।
पैरा मोटर शॉर्ट फ्लाइट 1500 रु.
पैरा मोटर लॉन्ग फ्लाइट 2000रु.
जिप लाइनर 100 रु.
वाल क्लाइंबिंग 100 रु.
तीरदांजी 5 शॉट 50 रु.
पेंट बाल 45 मिनट 300 रु.
लैंड पैरासिलिंग 1 बार 400 रु.
वाटर पैरासिलिंग 1 बार 500 रु.
स्पीड बोट 1 बार 150 रु.
बनाना राइड्स 1 बार 200 रु.
जोरबिंग 1 बार 100 रु.
एटीवी बाइक राइड 3 राउंड 200 रु
जेट स्की 600 रु.
हाट एयर बैलून बच्चे 500 रु.
हाट एयर बेलून बड़े 750 रु.
रिवर्स बूंगी 400 रु.
बंपर राइड 200 रु.
स्प्रिंग राइड 200 रु.
वाटर एक्टिविटी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक
एयर एंड लैंड एक्टिविटी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक
योगा एक्टिविटी पानी के बीच सुबह 7 से 8
टंग ऑफ वार शाम 4 से 6 बजे तक
वालीबॉल शाम 4 से 6 बजे तक
एसपीए गतिविधियां सुबह 8 से 11 शाम 4 से 7 बजे तक