खंडवा

सीएसपी के दफ्तर में हनुमान चालीसा का पाठ, मच गया बवाल

पाठ करने के बाद हुई एफआइआर, एक पक्षीय कार्रवाई पर हुआ पुलिस का विरोध
 
 

खंडवाDec 01, 2022 / 12:20 pm

deepak deewan

खंडवा. पदमनगर थाना क्षेत्र की दुबे कॉलोनी फकीर मोहल्ला में छेड़छाड़ के बाद हुई मारपीट में पुलिस की एक तरफा कार्रवाई का जोरदार विरोध किया गया। युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर हिन्दू संगठन ने सीएसपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। कार्यालय परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और धरना दे दिया. दो घंटे तक धरना देने के बाद पुलिस ने अपने कदम पीछे हटा लिए। सीएसपी पूनम चंद यादव को दूसरे पक्ष पर भी एफआइआर दर्ज करने के आदेश देने पड़े।

मंगलवार को दुबे कॉलोनी की एक युवती पदमनगर थाने में रिपोर्ट करने पहुंची कि उसकी गाड़ी को रोक कुछ युवकों ने हाथ पकड़ा और शादी करने की बात कहने लगे। विरोध करने पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी दी। दूसरी ओर से आए लोगों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को घर में घुसकर पीटा है। इस मामले में युवती की शिकायत को दरकिनार कर पुलिस ने घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली थी। फरियादी मोहम्मद असगर पिता मोहम्मद अकरम (44) निवासी पदमकुंड वार्ड मुंशी चौक दुबे कॉलोनी खंडवा की रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 147, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया गया। इसमें मोंटू बल्लम, मंजू, विशाल, मंगू, पेन्टर का लड़का, रोहित, शुभम, श्रेयस, नन्ना का लड़का, कल्ली का लड़का, श्रीराम का लड़का, निगम तथा अन्य सात आठ लोग सभी निवासी बलाही मोहल्ला खंडवा को आरोपी बनाया।

इसका विरोध करते हुए बड़ा बम चौक पर हिन्दू संगठन के सदस्यों ने सीएसपी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दूसरे पक्ष पर भी केस दर्ज करने की मांग की। महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल, हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष अनीश अरझरे, माधव झॉ, मोनू गौर, बजरंग सेना के जिला प्रभारी प्रियंक पाठक आदि ने बड़ा बम चौक से प्रदर्शन करते हुए सीएसपी कार्यालय का घेरा कर दिया। सीएसपी पूनम चंद यादव, एसडीएम अरविंद सिंह चौहान ने ज्ञापन लिया और फिर चले गए। सीएसपी के आदेश के बाद युवती की रिपोर्ट पर पदमनगर थाना पुलिस ने आरोपी शफीक शाह, समीर मंसूरी, गब्बर, असगर एवं उनके साथियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली।

Hindi News / Khandwa / सीएसपी के दफ्तर में हनुमान चालीसा का पाठ, मच गया बवाल

लेटेस्ट खंडवा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.