मंगलवार को दुबे कॉलोनी की एक युवती पदमनगर थाने में रिपोर्ट करने पहुंची कि उसकी गाड़ी को रोक कुछ युवकों ने हाथ पकड़ा और शादी करने की बात कहने लगे। विरोध करने पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी दी। दूसरी ओर से आए लोगों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के सदस्यों को घर में घुसकर पीटा है। इस मामले में युवती की शिकायत को दरकिनार कर पुलिस ने घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली थी। फरियादी मोहम्मद असगर पिता मोहम्मद अकरम (44) निवासी पदमकुंड वार्ड मुंशी चौक दुबे कॉलोनी खंडवा की रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 147, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया गया। इसमें मोंटू बल्लम, मंजू, विशाल, मंगू, पेन्टर का लड़का, रोहित, शुभम, श्रेयस, नन्ना का लड़का, कल्ली का लड़का, श्रीराम का लड़का, निगम तथा अन्य सात आठ लोग सभी निवासी बलाही मोहल्ला खंडवा को आरोपी बनाया।
इसका विरोध करते हुए बड़ा बम चौक पर हिन्दू संगठन के सदस्यों ने सीएसपी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दूसरे पक्ष पर भी केस दर्ज करने की मांग की। महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल, हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष अनीश अरझरे, माधव झॉ, मोनू गौर, बजरंग सेना के जिला प्रभारी प्रियंक पाठक आदि ने बड़ा बम चौक से प्रदर्शन करते हुए सीएसपी कार्यालय का घेरा कर दिया। सीएसपी पूनम चंद यादव, एसडीएम अरविंद सिंह चौहान ने ज्ञापन लिया और फिर चले गए। सीएसपी के आदेश के बाद युवती की रिपोर्ट पर पदमनगर थाना पुलिस ने आरोपी शफीक शाह, समीर मंसूरी, गब्बर, असगर एवं उनके साथियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली।