लिक्विड रखेंगे तो मिलेंगे 10 नंबर, साबुन पर 6 और डिटर्जेंट पर ये रह जाएंगे सिर्फ चार
हमें हर अंक के लिए जुटना पड़ेगा। गंभीरता से काम करना होगा। ये भी देखना होगा कि सामुदायिक सुविधाघरों में लिक्विड रखेंगे तो उसके 10 नंबर पूरे मिलेंगे, उसके स्थान पर साबुन रखने की स्थिति में 6 और डिटर्जेंट रखने पर ये सिर्फ 4 ही अंक रह जाएंगे। ये बात गौरीकुंज सभागार में मंगलवार को निगम अमले को कंसलटेंट कंपनी के अमित मिश्रा ने कहा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए कार्यशाला में निगम अधिकारी-कर्मचारियों व कंसलटेंसी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंड के विषय में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पिछले सर्वेक्षणों से 2020 में होने वाला सर्वेक्षण अलग होगा। इसमें 6 हजार अंक हैं, जिन्हें तिमाही में बांटकर 25 फीसदी सिटीजन फीडबैक, 25 फीसदी प्रत्यक्ष अवलोकन, 25 फीसदी सेवा स्तर की प्रगति और 25 फीसदी ओडीएफ व स्टार रेटिंग के लिए होंगे। सर्वेक्षण में लोगों की सहभागिता जरूरी है। निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने गीला-सूखा कचरा अलग करने पर जोर दिया।