खंडवा. श्री नजर निहाल आश्रम में रखे श्री नर्मेदश्वर महादेव शिवलिंग, जो श्रीराम दरबार में स्थापित किए जाएंगे।
खंडवा.
पवित्र पावनी मां नर्मदा से निकलने वाले हर कंकर को शंकर माना जाता है। देश के हर कोने में मां नर्मदा से निकले प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। अब श्री राम जन्मभूमि श्री राम दरबार अयोध्या में भी श्री नर्मदेश्वर महादेव विराजेंगे। इसके लिए ओंकारेश्वर स्थित श्री नजर निहाल आश्रम में 4 फीट के शिवलिंग का निर्माण किया गया है। जल्द ही यात्रा के माध्यम से श्री नर्मदेश्वर महादेव ओंकारेश्वर से श्रीराम जन्मभूमी अयोध्या पहुंचेंगे।
भगवान श्रीराम भगवान, महादेव को अपना आराध्य मानते है। रावण से युद्ध के लिए लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व समुद्र तट पर भगवान श्रीराम ने रेत के शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न कर विजय का आशीर्वाद लिया था। यहीं कारण है कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्म मंदिर में शिवलिंग स्थापना की जा रही है। शिवलिंग के लिए जब यूपी सरकार ने नजर दौड़ाई तो सिर्फ एक नाम सामने आया ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के प्राकृतिक शिवलिंग का। इसके लिए श्री राम मंदिर निर्माण समिति के सचिव चंपत राय ने 17 जून को एक पत्र ओंकारेश्वर स्थित श्री नजर निहाल आश्रम के संत नर्मदानंद महाराज बापजी सरकार को लिखा। इसके बाद संत बापजी सरकार द्वारा मां नर्मदा का आदेश प्राप्त कर विशाल शिला को निकाला और तराश कर शिवलिंग का रूप दिया जा रहा है।
राज्यपाल के सानिध्य में निकलेगी शिवलिंग यात्रा
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में स्थापित आने वाले शिवलिंग की बकायदा यात्रा निकाली जाएगी। 18 अगस्त को श्री नजर निहाल आश्रम से यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल उपस्थित रहेंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला प्रभारी इकबाल सिंह गांधी ने भी शनिवार को संत बापजी सरकार से चर्चा की।
शिव सौंपेंगे योगी को नर्मदेश्वर
18 अगस्त से आरंभ होने वाली शिवलिंग यात्रा 23 अगस्त को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेगी। यात्रा का पूरा प्रोटोकोल रहेगा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में समापन अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने हाथों से नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे।