राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम में बनेगा विद्युत शवदाह गृह
नगर पालिका निगम ने तैयार की रूपरेखा
खंडवा. कोविड महामारी में बढ़ा मौत के आंकड़ों के दौरान शमशान घाटों के हुई शव दाह संस्कार करने जगह और लकड़ी की कमी को देखते हुए नगर पालिका निगम प्रशासन अब राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह लगाने जा रहा है। इससे हर दिन सैकड़ों क्विंटल लकडिय़ों की बचत होगी। पर्यावरण को भी कम से कम नुकसान पहुंचेगा।
नगर पालिका निगम से मिली जानकारी के अनुसार 32.5 लाख रूपए से राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर गैस आधारित शवदाह गृह बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर भी पास कर दिया गया है जो कि बड़ौदरा की अल्फा एक्यूमेंट कंपनी को दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार इस कंपनी ने इंदौर और ग्वालियर में भी गैस आधारित शवदाह गृह निर्माण किया है। जो वर्तमान में कार्यरत है। शहर में राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर गैस आधारित शवदाह गृह बनाने का निर्णय करीब दो साल पहले ही परिषद से स्वीकृत हो गया था लेकिन प्रशासन की लापरवाही से इसके टेंडर नहीं किया जा रहा था लेकिन कोरोना काल में बढ़ा मौत का आंकड़ा देख प्रशासन ने इसके टेंडर निकल कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। मुक्तिधाम पर गैस आधारित शवदाह गृह में स्टैड 11 फीट लंबा तथा 6 फीट चौड़ा रहेगा। यह करीब 5 फीट ऊंचा रहेगा। इसमें ट्रॉली से शव को भीतर रखा जाएगा। एक अंतिम संस्कार के लिए एक कमर्शियल गैस सिलेंडर लगेगा। जिसमें एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में करीब 45 से 90 मिनट लगेंगे।
श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार करने पर तीन से चार कुंतल लकडिय़ां लगती हैं। तीन से चार घंटे तक का समय लगता है। वहीं विद्युत शव दाह गृह में लकडिय़ों की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही अंतिम संस्कार महज 40 से 50 मिनट में हो जाता है।
3 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस
नगर पालिका निगम द्वारा मुक्तिधाम पर गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण कार्य के टेंडर में कंपनी द्वारा तीन साल तक मेंटेनेंस का कार्य भी कराया जाएगा। जिससे नगर पालिका निगम को तीन साल तक किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर गैस आधारित शवदाह गृह बनाने के लिए अलग से बिल्डिंग तैयार की जाएगी जिसमें 15+40 का शेड तैयार किया जाएंगा। जिसमें अलग से 30 मीटर लंबी चिमनी का भी होगी जिससे अंतिम संस्कार में निकालने वाला धुंआ बाहर निकल सकें।
Hindi News / Khandwa / राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम में बनेगा विद्युत शवदाह गृह