आठ माह माह पहले जिस जगह पर नाली बनाई थी वो कई जगहों पर टूट गई – सड़क, नाली और बिजली की व्यवस्था जर्जर होने पर एक साल पहले मप्र लघु उद्योग निगम को करीब आठ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। निगम ने निर्माण के लिए बीके इलेक्ट्रिकल इंदौर को ठेका दिया। कारोबारियों ने बताया कि करीब दो माह पहले कार्य बंद हुआ। आठ माह माह पहले जिस जगह पर नाली बनाई थी वो कई जगहों पर टूट गई हैं और उनमें कचरा जमा हुआ है। कुछ जगहों पर सीसी सड़क भी खराब होने लगी है।
स्ट्रीट लाइट भी खराब : स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण शाम ढलते ही औद्योगिक क्षेत्र industrial area में सन्नाटा पसर जाता है। इससे उद्यमियों को दिक्कत हो रही है। सूचना के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी : निर्माण के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है। इसको लेकर उद्यमी परेशान हैं। बताया गया कि सड़क निर्माण आठ माह पहले पूर्ण हो चुका था। लेकिन नाली का निर्माण दो माह पहले पूरा हुआ है। नाली में कुछ जगहों पर छोड़ दे तो ज्यादातर जगहों पर कचरा भरा है।
मप्र लघु उद्योग निगम इंदौर के महाप्रबंधक General Manager of MP Small Industries Corporation Indore प्रदीप पंचोलिया के अनुसार निर्माण के दौरान सामग्री का टेस्ट किया गया है। निर्माण गारंटी पीरियड में है। नाली टूट गई है, उसका ठेकेदार से ठीक कराएंगे।
इधर डीआइसी के महाप्रबंधक General Manager of DIC टीआर रावत का कहना है कि ऐसी सूचना नहीं है, अगर नाली टूट गई है तो इसकी जांच कराकर ठीक कराया जाएगा। संबंधित निर्माण एजेंसी को पत्र भेजा जाएगा।