scriptमुख्यमंत्री कन्या विवाह : मंत्रोच्चार के बीच रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे 114 जोड़े | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवचंडी मंदिर परिसर में सामूहिक सम्मेलन आयोजित किया गया। | Patrika News
खंडवा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह : मंत्रोच्चार के बीच रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे 114 जोड़े

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवचंडी मंदिर परिसर में सामूहिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान वर, वधू ने वेदी पर सात फेरे लिए। हिन्दू रीति रिवाज से हाथ पीले किए, महापौर अमृता यादव, पूर्व विधायक, आयुक्त समेत अतिथियों ने वर, वधू को शासन की ओर से आए उपहार स्वरूप प्रत्येक जोड़े को 47 हजार रुपए के चेक भेंट किए।

खंडवाDec 10, 2024 / 03:55 pm

Rajesh Patel

Chief Minister Girl Marriage Scheme

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक सम्मेलन में चेक भेंट करते अतिथि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवचंडी मंदिर परिसर में सामूहिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान वर, वधू ने वेदी पर सात फेरे लिए। हिन्दू रीति रिवाज से हाथ पीले किए, महापौर अमृता यादव, पूर्व विधायक, आयुक्त समेत अतिथियों ने वर, वधू को शासन की ओर से आए उपहार स्वरूप प्रत्येक जोड़े को 47 हजार रुपए के चेक भेंट किए।
वर, वधू ने लिए सात फेरे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवचंडी परिसर में सामूहिक सम्मेलन हुआ। शनिवार को मंत्रोचारण और शहनाई की गूंज के बीच रीति रिवाज से 114 जोड़ी ने हाथ पीले किए। पंडाल में वेदी के सामने वर, वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक दूजे के जिंदगी में आ गए। इस दौरान वेदी पर नए जीवन की शुरुआत का संकल्प लिया।
महापौर ने किया सम्मेलन का शुभारंभ

सम्मेलन का शुभारंभ महापौर अमृता यादव ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। और मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत प्रत्येक जोड़ी को उपहार स्वरूप 49 हजार रुपए के चेक भेंट किए गए। वैवाहिक कार्यक्रम के बाद वर, वधू पक्ष से आए घराती और बराती को को भोजन कराया गया। भोजन की व्यवस्था के लिए शासन ने प्रत्येक जोड़ों के हिसाब से छह-छह जार रुपए खर्च दिया है। करीब पांच हजार लोगों ने भोजन किया। इस दौरान थर्ड जेंडर ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देने के साथ न्यौछावर पर लिए।
वर-वधू ने फिजूल खर्च रोकने लिया संकल्प

सामूहिक सम्मेलन में कई जोड़ी ऐसी भी रही जो निजी सेक्टर में जॉब करते हैं। पंडाल के नीचे फेरे ले रहे सावन सिंह और वधू पूजा तिरोले ने कहा वह एक दूजे की जिंदगी में आने के लिए फिजूल खर्ची से बचने के लिए सम्मेलन में हाथ पीला करने का फैसला लिया। यह उनका पहला संकल्प रहा। दोनों वर और वधू बैंक में नौकरी करते हैं। इसी तरह वर निखिल भालेराव और वधू बबीता ने संकल्प लिया कि सम्मेलन में ब्याह रचाएंगे। निखिल बैंक में जॉब करते हैं।
महापौर केक काटकर नवविवाहितों को दिए आशीर्वाद

महापौर अमृता यादव ने नवविवाहित जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में जोड़ों के साथ जन्मदिन भी मनाया। महापौर ने नवविवाहित जोड़ों के साथ केक काटकर मनाया और इस खुशी को साझा किया। इससे पहले कार्यालय में महापौर ने कन्या भोजन कराया। कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प भेंट किए।
महापौर ने स्वच्छता का दिया संदेश

महापौर ने पंडाल में नवविवाहितों को स्वच्छता का संदेश देते हुए पौधे और डस्टबिन वितरित किए। कार्यक्रम को ‘ जीरो वेस्ट इवेंट ’ के रूप में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवेन्द्र वर्मा, आयुक्त प्रियंका राजावत, अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, राजेश यादव, विक्की भानवरे, उषा दीना पवार, बंदू भैया, अनिल वर्मा, सेवा दास पटेल, राजेश तिवारी, सुनील जैन, आशीष चटकेले, किरण प्रेम गोयल, स्वाति साकल्ले, रोशनी गोलकर, पवन गोस्वामी, शब्बीर कादरी, रानी वर्मा, संतोष सारवान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Khandwa / मुख्यमंत्री कन्या विवाह : मंत्रोच्चार के बीच रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे 114 जोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो