scriptएमपी के इस पुलिस थाने में हो गई चोरी, ‘कार’ नामा ऐसा की रह जाएंगे हैरान | car was stolen from Khandwa police station | Patrika News
खंडवा

एमपी के इस पुलिस थाने में हो गई चोरी, ‘कार’ नामा ऐसा की रह जाएंगे हैरान

mp news: थाने से पुलिस की नाक के नीचे से चोर उड़ा ले गए कार, सीसीटीवी से पकड़ाए..।

खंडवाSep 22, 2024 / 04:42 pm

Shailendra Sharma

police station
mp news: जब कभी कहीं पर भी चोरी होती है तो पुलिस को बुलाया जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश में पुलिस थाने में ही चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना खंडवा जिले की है जहां पुलिस थाने में खड़ी एक कार को चोर चुरा ले गए। थाने से कार चोरी होने का पता चलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस तुरंत एक्शन में आई और कुछ ही देर में चोर को पकड़कर उसके पास से चोरी हुई कार भी बरामद कर ली। चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

थाने से कार चोरी

मामला कुछ इस तरह है कि खंडवा के गुलमोहर में रहने वाले प्रमेश अग्रवाल की स्विफ्ट डिजायर कार 2 सितंबर को चोरी हो गई थी। पुलिस को ये कार तीन दिन बाद 5 सितंबर को एक जगह खड़ी मिली थी जिसे पुलिस उठाकर थाने ले आई थी। कार थाने में खड़ी थी लेकिन 8 दिन बाद थाने में से ही कोई कार को चुरा ले गया। थाने के बाहर खड़ी कार चोरी होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत थाने व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो एक संदिग्ध नजर आया। संदिग्ध की पहचान जिशान उर्फ शबाब खान के रूप में हुई जिसे पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस थाने में 5000 रू. है FIR का रेट ! लेडी कॉन्स्टेबल का वीडियो आया सामने


दो बार चोरी की कार

पुलिस ने जिशान को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि इसी कार को उसने दो बार चुराया है। जिशान ने बताया कि वो और उसका दोस्त तौहिद खान को गुलमोहर कॉलोनी में पानी की टंकी के पास कार की एक चाबी पड़ी मिली थी चाबी बजाते हुए वो कार तक पहुंच गया और कार को चुरा ले गए। कार की दोनों नंबर प्लेट तोड़ दीं और फिर कार को एक जगह खड़ा कर दिया था। लेकिन जब दो दिन बाद मामला शांत होने पर वो कार वाली जगह पर पहुंचे तो वहां कार नहीं थी। पता चला कि कार पुलिस ले गई है फिर पुलिस थाने की रैकी की और मौका मिलते ही थाने से कार चुराकर जंगल में ले जाकर छिपा दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कार को बरामद कर लिया है।

Hindi News / Khandwa / एमपी के इस पुलिस थाने में हो गई चोरी, ‘कार’ नामा ऐसा की रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो