आपको बता दें कि, ये मामला जिले के अंतर्गत आने वाले खालवा आदिवासी तहसील के कोठा गांव का है। यहां एक आदिवासी युवक की हत्या के मामले में समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के बद गुस्साए लोगों को समझाकर धरना खत्म करवाया। लेकिन अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए, जहां गांव के श्मशान घाट की बजाए इन्होंने आरोपियों के घर के सामने ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। फिलाहल, हालात नियंत्रण में हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेल से आजाद होकर भारत लौटा मासूम राजू, पंजाब से लेकर घर तक मना जश्न, VIDEO
वन मंत्री ने 8 लाख सहायता राशि देने का किया ऐलान
ये भी जान लें कि, खालवा तहसील मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के विधानसभा इलाके में आता है। मंत्री विजय शाह ने इस पूरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के शोकाकुल परिवार को करीब 8 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषमा की है। उन्होंने कहा कि, फिलहाल मैं बाहर हूं। इस दुख की घड़ी में सरकार मृतक के घर वालों के साथ खड़ी है। जल्दी ही, खालवा आकर पीड़ित परिवार से मिलूंगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा की विकास यात्रा में विधायक का विरोध, यात्रा रोकने के लिए हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, मामले को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, खालवा के कोठा गांव में एक व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभी इसमें 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।