दो युवकों के मिले शव
कहते हैं दोस्ती का रिश्ता बहुत अहम होता है, इसका उदाहरण डूबते दोस्त को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना तीन दोस्तों का जीवन को दांव पर लगा दी। युवकों के डूबने के बाद पुलिस के गोताखोर दल ने दो शवों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की, जबकि दो युवक लापता हैं। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल रहा। युवकों के डूबने की खबर से गांव में मातम छा गया। एक दोस्त के गहरे पानी में जाने पर उसे बचाने के चक्कर में तीन दोस्त भी डूब गए। इस घटना को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं का मन द्रवित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवको में से एक गहरे पानी में चला गया था, जिसे बचाने के चक्कर में तीन अन्य साथी गहरे पानी में चले गए, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है और उनके शव मिल चुके हैं। जबकि दो अभी लापता हैं। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा। जहां उन्होंने शवों को बाहर निकालना प्रारंभ किया। अब तक दो शवों को बाहर निकाले जाने की सूचना है, जबकि दो युवकों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर हरदा एसपी मनीश कुमार अग्रवाल, टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बमनाहा, नायब तहसीलदार संदीप गौर, टीआई राजेश साहू, करताना चौकी प्रभारी अविनाश पारधी हरदा से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।