कमाल की यह सुविधा नई खजुराहो दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस में दी गई जिसका पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकार्पण किया। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के भोपाल-डिवीजन के अधिकारियों के मुताबिक खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 15 मार्च से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
खास बात यह है कि खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों के मुकाबले आधा समय में सफर पूरा कर लेगी। हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक का ट्रेनों का सफर अभी तक करीब 14 घंटों (13.40 घंटों) में पूरा हो रहा है लेकिन नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन इससे आधा समय लेगी। नई वंदेभारत ट्रेन करीब 7 घंटों (6.40 घंटों) में ही यह सफर पूरा कर लेगी।
रेलवे ने खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन चलेगी। शेड्यूल के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस खजुराहो से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इधर हजरत निजामुद्दीन से चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस यहां से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।