टिकट बुकिंग और ट्रांसपोर्ट के पैसे नहीं दिए – शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता और व्यापारी साकेत गुप्ता ने बताया कि अभिनेता राजा बुंदेला ने उनसे फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव के लिए टिकट बुकिंग और ट्रांसपोर्ट का करवाया था। इस काम के 33 लाख रूपए हुए थे जिसे वह चुका नहीं रहे है। साकेत ने बताया कि वह लगातार बुंदेला से संपर्क कर पैसे की बात करते है लेकिन वह उन्हें हर बार एक अलग तारीख देकर टाल देते है। साकेत का कहना है कि बुंदेला की शिकायत उसने मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी की थी लेकिन उन्होंने ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। यह भी पढ़े – Gita Mahotsav: क्या आप भगवद के बारे में ये जानते है ?
आत्मदाह करने की दी धमकी
शिकायतकर्ता/व्यापारी साकेत ने धमकी दी है कि अगर फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho Film Festival) के आयोजक राजा बुंदेला उसके पैसों का भुगतान नहीं करते है तो वह सीएम के सामने आत्मदाह कर लेगा। व्यापारी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो भी सार्वजनिक किए जिसमे उनकी और राजा बुंदेला पेमेंट को लेकर बात हो रही है। यह भी पढ़े – ‘लगातार चुनाव से होती है समय और धन की बर्बादी’, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान