scriptShankaracharya: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में मनाएंगे दीपावली, इन जिलों का करेंगे भ्रमण, देखें शेड्यूल | Shankaracharya: Shankaracharya Avimukteshwarananda in Chhattisgarh from 28 October to 3 November | Patrika News
कवर्धा

Shankaracharya: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में मनाएंगे दीपावली, इन जिलों का करेंगे भ्रमण, देखें शेड्यूल

CG News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कवर्धाOct 27, 2024 / 10:27 am

Khyati Parihar

Shankaracharya
Shankaracharya: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे रायपुर, बिलासपुर, सिमगा, बेमेतरा, कबीरधाम और अन्य स्थानों पर प्रवास करेंगे और भक्तों को दर्शन और पूजन का अवसर प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में धनतेरस पूजन, महाकाली जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों के लिए यह एक अद्वितीय अवसर होगा।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव मनाने के लिए अपने प्रिय स्थान छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। शंकराचार्य का 28 अक्टूबर को रायपुर में आगमन होगा, जहां से वे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बिलासपुर में हरीश शाह के फार्म हाउस कुंज कुटीर चिचिरदा में प्रवास करेंगे।

देखें शेड्यूल

वहीं गुरुजी के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह व 29 अक्टूबर को धनतेरस पूजन करेंगे, जहां लोग दर्शन कर सकते हैं। 30 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे बिलासपुर चिचिरदा से सिमगा आएंगे, जहां सिमगा बस स्टैंड के पास ताम्रकार परिवार द्वारा भव्य दर्शन व स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात वे सड़क मार्ग से बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के निज निवास पहुंचेंगे, जहां पादुका पूजन संपन्न होगा। तत्पश्चात पूज्य महाराज मध्याह्न सपाद लक्षेश्वर धाम शंकराचार्य आश्रम ग्राम सलधा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दंडी स्वामी श्रीमद्ज्योतिर्मयानंद द्वारा पादुका पूजन कर भक्तों को दर्शन लाभ प्राप्त होगा।
Shankaracharya
यह भी पढ़ें

CG News: जगद्गुरु शंकराचार्य छत्तीसगढ़ में मनाएंगे दिवाली, रायपुर-बिलासपुर समेत इन जिलों का करेंगे भ्रमण

वहीं 31 अक्टूबर की प्रात: 9 बजे सपाद लक्षेश्वर धाम से कबीरधाम जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। कबीरधाम आगमन पर सनातनियों द्वारा भव्य बाइक रैली निकाल शंकराचार्य का स्वागत किया जाएगा। वहीं कवर्धा आगमन पर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू के निज निवास में पादुका पूजन संपन्न होगा। तत्पश्चात विशाला धर्म ध्वज चौक पर नवीन ध्वज लगाया जाएगा। ततपश्चात ज्योर्तिमठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय के निवास में आगमन होगा।
वहीं शाम 6 बजे से लक्ष्मी पूजन प्रारंभ होगा व मध्य रात्रि 11.45 बजे काली मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां महाकाली जन्मोत्सव में पूजन अर्चन करके 12.15 बजे पुन: शंकरा भवन शांति दीप कॉलोनी आगमन होगा, जहां पूरी रात महालक्ष्मी पूजन अभिषेक होगा जिसे भक्तों द्वारा दर्शन किया जा सकता हैं। वहीं 1 नवंबर की मध्यान 12 बजे के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करेंगे व रात्रि प्रवास करेंगे। 2 नवंबर को प्रात: 9 बजे यदुनाथ गौशाला में गौपूजन पश्चात ग्राम चरडोंगरी पहुंच गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से रायपुर प्रस्थान करेंगे।

Hindi News / Kawardha / Shankaracharya: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में मनाएंगे दीपावली, इन जिलों का करेंगे भ्रमण, देखें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो