scriptNaxal Encounter: महिला समेत 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, विस्फोट सामाग्री बरामद | Naxal Encounter: 2 Naxalites including woman killed in Balaghat forest | Patrika News
कवर्धा

Naxal Encounter: महिला समेत 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, विस्फोट सामाग्री बरामद

CG Naxal News: प्रदेश में सक्रिय माओवादियों के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के द्वारा प्रभावी कार्रवाई होने से वे नए ठिकानों के तलाश में है। इससे के चलते छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश को मिलाकर नए एमएमसी जोन का गठन किया था, लेकिन पुलिस उनके पैर जमाने के पहले उखाड़ने में सफलता की ओर अग्रसर है।
 

कवर्धाApr 05, 2024 / 08:29 am

Khyati Parihar

ied_blast_in_dantewada.jpg
CG Naxal Attack: कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र से लगे छग-मप्र सीमा में बालाघाट पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें बालाघाट हाक फोर्स ने दो माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल के सर्चिग किए जाने पर भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री, हथियार, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर झंडे मिले हैं। कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी है।
नक्सल मोर्चे पर मप्र-छग व महाराष्ट्र पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। जिसमें एक दूसरे राज्य के पुलिस के साथ बेहतर तालमेल के चलते नक्सलियों के मामले में लगातर सफलता मिल रही है। मौजूदा मुठभेड़ तो बालाघाट पुलिस के साथ हुई है, लेकिन इससे कवर्धा जिले की पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि मारे गए माओवादी में एक महिला भी शामिल है, जिसका नाम साजंति उर्फ क्रांति पति सुरेन्द्र निवासी सुकमा जिला जो कवर्धा जिले के कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के विस्तार प्लाटून-2 व भोरमदेव एरिया डिविजन कमेटी की सदस्य थी। जिसे पुलिस ने मार गिराया है।
यह भी पढ़ें

Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षा बलों ने अपनाया ये फॉर्मूला, परिणाम – धड़ाधड़ नक्सली मरते गए

नक्सल मोर्चे पर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। कवर्धा जिला छग का अंतिम छोर में बसा जिला है। जिसकी सीमा मध्यप्रदेश लगती है। यह जंगल का घनघोर इलाका है। पूरे बार्डर एरिया कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया से जुड़ा हुआ है। इसके गलियारे में ही नक्सली सांस ले रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते इनके नाक में दम कर दिया गया है। नक्सली भरसक इस क्षेत्र में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दे रही है। छग में भी पुलिस नक्सलियों को ढुंढकर खदेड़ने में लगी है,मप्र के बालाघाट-मंडला पुलिस भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर रखा गया है। जिसका बेहतर परिणाम भी मिल रहा है। पुलिस नक्सलियों पर भारी पड़ रही है।
naxali_2.jpg
नक्सलियों के ऊपर 43 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं दूसरा माआवोदी का नाम रघु उर्फ शेरसिंह है,जो मलाजखंड एरिया कमेटी का सदस्य था। इन दोनों नक्सलियों को बालाघाट की पुलिस ने मार गिराया है। साथ ही इनके पास से भारी सामान मिला है। कवर्धा जिले में नक्सली नेतृत्वकर्ता के लिए जूझ रहे हैं। मारी गई नक्सली क्रांति भोरमदेव एरिया और बोड़ला डिविजन का काम देख रही थी। उसके मारे जाने के बाद माओवादियों के सामने लीडर को लेकर चुनौती रहेगी। पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। जिससे नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं।

Hindi News / Kawardha / Naxal Encounter: महिला समेत 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, विस्फोट सामाग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो