scriptWeather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर से लौटा मानसून, झमाझम बारिश के साथ ठंड की भी हो गई एंट्री | Monsoon has returned again in these districts of Chhattisgarh | Patrika News
कवर्धा

Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर से लौटा मानसून, झमाझम बारिश के साथ ठंड की भी हो गई एंट्री

Weather Update: इस वर्ष का मौसम का सिस्टम लोगों के समझ में ही नहीं आ रहा है। मानसूनी बारिश लगातार तीन माह से अधिक समय तक जारी रहा। इसके बाद अब फिर से मौसम बदल गया।

कवर्धाOct 22, 2024 / 02:19 pm

Love Sonkar

Weather Update
Weather Update: इस वर्ष का मौसम का सिस्टम लोगों के समझ में ही नहीं आ रहा है। मानसूनी बारिश लगातार तीन माह से अधिक समय तक जारी रहा। इसके बाद अब फिर से मौसम बदल गया। शुक्रवार को बारिश हुई, जबकि शनिवार को धूप खिला तो रविवार को फिर सुबह-सुबह हल्की बारिश हो गई।
यह भी पढ़ें: IMD का बड़ा अपडेट! CG में गुलाबी ठंड की दस्‍तक, तो इन जिलों में हो रही बारिश…जानें मौसम का ताजा हाल

प्रदेश से मानसून 15 अक्टूबर को लौट चुका है। फिर भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है। कई दिनों से कबीरधाम जिले में भी बादल छाए रहे। इसके चलते अधिकतम तापमान की स्थिति स्थिर हो गई। दिन में गर्मी और उसम सताती रही। शुक्रवार की से बादल छाए रहे, लेकिन बारिश दोपहर को हुई। पहले तो जमकर बादल गरजे फिर करीब आधे घंटे तक बारिश हुई।
इसके बाद शाम को भी रिमझिम बारिश होती रही। इससे गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। शनिवार को धूप खिला रहा, लेकिन रविवार को सुबह-सुबह कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और दिनभर बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मतलब कबीरधाम जिले में भी बारिश की संभवना बनी हुई है। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार अरब सागर से नम हवा के कारण उमस बढ़ी रही, लेकिन अब बारिश के चलते मौसम में हल्की ठंडकता है।

Hindi News / Kawardha / Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर से लौटा मानसून, झमाझम बारिश के साथ ठंड की भी हो गई एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो