scriptकवर्धा हिंसा: सांसद संतोष और पूर्व CM के बेटे अभिषेक सहित 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, पुलिस ने लगाई बलवा की धारा | FIR registered against 14 BJP leaders in Kawardha violence case | Patrika News
कवर्धा

कवर्धा हिंसा: सांसद संतोष और पूर्व CM के बेटे अभिषेक सहित 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, पुलिस ने लगाई बलवा की धारा

Kawardha violence case: दो समुदायों के बीच झंडा लगाने के बाद विवाद और हिंसक झड़प के बाद सिटी कोतवाली में अब तक 1000 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया जा चुका है।

कवर्धाOct 09, 2021 / 11:49 am

Dakshi Sahu

कवर्धा हिंसा:  सांसद संतोष पांडेय और पूर्व CM के बेटे अभिषेक सहित 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, पुलिस ने लगाई बलवा की धारा

कवर्धा हिंसा:  सांसद संतोष पांडेय और पूर्व CM के बेटे अभिषेक सहित 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, पुलिस ने लगाई बलवा की धारा

कवर्धा. कवर्धा शहर में दो समुदायों के बीच झंडा लगाने के बाद विवाद और हिंसक झड़प के बाद सिटी कोतवाली में अब तक 1000 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया जा चुका है। वहीं मामले में अब तक 93 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसमें दोनों गुट के लोग शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि उपद्रव और अशांति फैलाने के लिए 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित 14 भाजपा नेताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और बलवा की धारा लगाई गई है। कोर्ट से एफआईआर की कॉपी निकालने वाले के बाद भाजपा नेताओं में जमकर आक्रोश है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की अगवाई में भाजपा नेताओं ने एक दल ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर इस मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच करवाकर रिपोर्ट लेने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लगा कर्फ्यू, सांसद की रैली के बाद हिंसक भीड़ ने गाडिय़ों और दुकानों में की तोडफ़ोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पूर्व सीएम के बेटे के खिलाफ भी एफआईआर
भाजपा नेताओं पर कार्रवाई को पूर्व सीएम ने राजनीति से ओत-प्रोत बताया और कहा कांग्रेस की सरकार जांच के नाम पर भाजपा नेताओं को परेशान कर रही है। कर्वधा शहर में 5 अक्टूबर को हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी। भाजपा ने जब एफआईआर की कॉपी कोर्ट से निकलवाई, तो पता चला कि वरिष्ठ नेताओं का नाम भी इस एफआईआर में जोड़े गए हैं। इनमें सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीयूष ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद जिला प्रमुख नंदलाल चंद्राकर सहित कैलाश चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, पन्ना चंद्रवंशी, उमंग पांडेय, राहुल चौरसिया, भुनेश्वर चंद्राकर का नाम शामिल है। सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई का आधार पुलिस ने ट्विटर पर वायरल वीडियो को बनाया है। पुलिस की मुताबिक भाड़काऊ भाषण और रैली में आपत्तिजनक बातें कही गई है।
कवर्धा हिंसा: सांसद संतोष पांडेय और पूर्व CM के बेटे अभिषेक सहित 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, पुलिस ने लगाई बलवा की धारा
जमकर हुआ था हंगामा
कवर्धा शहर में 3 और 5 अक्टूबर को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कानून व्यवस्था को ताक में रखकर लाठी, डंडे, चाकू, छुरी, तलवार तक निकले। पत्थरबाजी हुई, मारपीट हुए और धमकी सहित कई तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि इस मामले में सिटी कोतवाली में 7 एफआईआर दर्ज कराए गए है। इसमें 1000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं एफआईआर दर्ज की विवेचना कर अब तक 93 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसमें दोनों गुट के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
कवर्धा हिंसा, उपद्रव और तोडफ़ोड़ करने वाले 70 लोगों की पहचान, 59 लोगों की गिरफ्तारी, कर्फ्यू के बाद इंटरनेट सेवा भी बंद
….

24 लोग जिले के बाहर जिनके खिलाफ एफआईआर
एसपी ने बताया कि कवर्धा ङ्क्षहसा मामले में 24 उपद्रवी जिले से बाहर के हैं। इसमें मुंगेली, बेमेतरा, धमतरी के लोग शामिल है जिन्हें गिरफ्तार किया गया। वहीं दर्ज एफआईआर की विवेचना पुलिस और अन्य लोगों द्वारा लिए गए वीडियो व फोटो के आधार पर किया जा रहा है। वीडियो में जो उपद्रव करते नजर आ रहे हैं उनकी पहचान की जा रही है। पहचान होने पर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
विवेचना के आधार पर गिरफ्तारी
एसपी गर्ग ने बताया कि मामला जरूर 1000 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज है लेकिन जिन्हें लगता है कि वह या उनके परिजन इसमें शामिल नहीं थे वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी बात रख सकते हैं। पूछ सकते हैं किस वीडियो, फोटो या फिर किस सबुत के आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।अभी केवल एफआईआर दर्ज किए गए है विवेचना के दौरान नाम जोड़े जाएंगे।

Hindi News / Kawardha / कवर्धा हिंसा: सांसद संतोष और पूर्व CM के बेटे अभिषेक सहित 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, पुलिस ने लगाई बलवा की धारा

ट्रेंडिंग वीडियो