जिसके एक तरफ श्री राम लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ उनके गांव का नाम लिखा गया है। कर्नाटक से सिर पर ईंट रखकर यात्रा पर निकले एच एस मंजूनाथ का कहना है की वैसे तो सभी राम भक्तों की इच्छा है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने लेकिन वह अपने सिर पर ईंट रख पैदल यात्रा करते हुए अयोध्या इसलिए जा रहे हैं कि उन्हें देखकर और भी लोगों के अंदर मंदिर बनाए जाने की ललक जगे। पेशे से व्यवसायी मंजूनाथ व मंजएच का कहना है कि रास्ते भर उन्हें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में श्री राम का मंदिर नही बनेगा तो क्या ईरान, इराक में जाकर हम पूजा करेंगे। हमारा हिंदुस्तान, हमारा देश, हमारा मंदिर, हमारा भगवान, हमारे भगवान का जगह नई तो ये कैसा हिंदुस्तान। इस साल दीपावली पर हम सभी हिंदुओ के लिए शुभ संदेश आने वाला है।
हिदुस्तान का सपना साकार होता दिख रहा है। इस बार हिंदुओं की भावना गौरान्वित होगी, मंदिर जरूर बनेगा। एक बार फिर से पुराना नारा दोहराया और कहा कि “राम लला हम आएंगे मंदिर भभ्य बनाएंगे”। ये सपना इस बार साकार होगा।
BY-Shivnandan Sahu