कौशाम्बी के मेहवाघाट थानाक्षेत्र के नौबस्ता गांव में हेली खेलने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट और फायरिंग।
•Mar 03, 2018 / 10:47 pm•
रफतउद्दीन फरीद
कौशाम्बी. होली खेलने पर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में तीन घायल तीनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती, गांव में पुलिस तैनात कौशाम्बी।
जिले में होली खेलने के विवाद में हुई फायरिग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में हुई इस घटना में घायल हुए लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
नौबस्ता गांव के रहने वाले राजाराम निषाद और दीपक सिंह के बीच पुरानी रंजिश चली आरही है।
बताया जाता है कि आज डीजे लेकर होली खेलते हुए अपने साथियों के साथ दीपक राजाराम के दरवाजे पंहुचा और होली खेलने का दबाव बनाने लगा।
जिस पर दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई ।इसी बीच दीपक के पक्ष के लोगो ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षो में जमकर चले लाठी डंडो और फायरिंग में तीन लोग घायल हुए है।
जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।जिसे देखते हुए गांव में पड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / कौशाम्बी में होली खेलने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग में तीन घायल, कई थानों की पुलिस पहुंची