साल भर पहले भी सिराथू ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो पारित नहीं हो सका था, हालांकि इस बार बीडीसी सदस्यों की संख्या देखकर जितेंद्र की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह नगर सिराथू से भाजपा ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सोनकर एक बार फिर से मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं। साल भर पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर उससे पार पाने वाले ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सोनकर को इस बार विपक्षी सदस्यों ने तगड़ी घेराबंदी करने की कोशिश की है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के खास माने जाने वाले जितेंद्र सोनकर के खिलाफ इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव नारा गांव से बी़डीसी सदस्य रेणु देवी ने रखा है। रेणु देवी ने अपर जिलाधिकारी को 115 सदस्यों के हलफनामा देकर अविश्वास प्रस्ताव की मांग किया है। रेणु के साथ 92 सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी के सामने पेश भी हुये।
अपर जिलाधिकारी ने सदस्यों को आश्वासन दिया है की उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के लिए जल्द ही तारीख दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने सदस्यों के हलफनामा की जांच शुरू करा दिया है। फिलहाल जिस तरह की घेराबंदी इस बार बीडीसी सदस्यों ने की है, उसे देखकर लग रहा है की इस बार उनके लिये राह आसान नहीं होने वाली है।
BY- SHIVNANDAN SAHU