कौशाम्बी

विवाह में मनपसंद गाना बजाने के लिए बाराती और घराती में बवाल, चली गई दुल्हन के जीजा की जान

kaushambi news: यूपी के कौशांबी जिले में चल रहे एक शादी समारोह के दौरा डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे चलने लगे। बारात में मचे इस बवाल में दुल्हन के जीजा की जान चली गई।

कौशाम्बीDec 11, 2024 / 11:22 am

Krishna Rai

kaushambi news: कौशांबी में कोखराज के बगघेलापुर गांव निवासी दिरगज सरोज की बेटी का विवाह था। कौशांबी के ही चरवा गांव से बारात आई थी। बारात उठी और सभी नाचते गाते दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे। जिसके बाद द्वारपूजा रश्म की शुरूआत की गई, और इधर द्वारपूजा चल रही थी तभी कुछ बाराती और घराती नशे की हालत में लड़ बैठे। दोनों पक्षों में विवाद इतना गहरा हुआ कि लाठी डंडे चलने लगे। घटना में दुल्हन के मौसेरे जीजा बब्लू और उसके दोस्त रोहित, जसमन बीच बचाव करने पहुंचे तो बारातियों ने उन्हें भी जमकर पीट दिया। जिससे तीनों को गंभीर चोट लगी। आनन फानन में सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दुल्हन के जीजा बब्लू की मौत हो गई।
डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
kaushambi news: बताया गया कि जैसे ही बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बाराती-घराती आपस में भिड़ गए। कहासुनी से शुरू हुई वारदात मारपीट में बदल गई और इसी दौरान बीच बचाव करने गए बब्लू की मौत हो गई। हालाकि घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया।
दुल्हे के गाड़ी चालक समेत दो पर एफआइआर
बारात के दौरान हुए बवाल में मृतक बब्लू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के गाड़ी चालक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kaushambi / विवाह में मनपसंद गाना बजाने के लिए बाराती और घराती में बवाल, चली गई दुल्हन के जीजा की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.