कौशाम्बी

हॉस्पिटल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत से मचा हड़कंप, डीएम के आदेश पर अस्पताल पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा कस्बे में एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद भारी हंगामा हुआ। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही और गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया है। अब हॉस्पिटल पर एक्शन ले लिया गया है।

कौशाम्बीDec 09, 2024 / 06:20 pm

Prateek Pandey

कौशांबी जिले के डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की। इसमें पता चला कि न्यू उन्नति हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा रहा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी सोनी देवी को प्रसव के लिए न्यू उन्नति हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रविवार रात 8 बजे ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ। परिवार का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की पहले ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

खेरिया एयरपोर्ट को मेल पर आई बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की घेराबंदी

महिला की भी बिगड़ी हालत, जच्चा-बच्चा की मौत

सोमवार सुबह महिला की हालत गंभीर हो गई। डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन महिला को दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

अस्पताल सील, दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे सील कर दिया है। सीएमओ से डेथ ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई है। डीएम ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों और बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों की समस्या को उजागर किया है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kaushambi / हॉस्पिटल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत से मचा हड़कंप, डीएम के आदेश पर अस्पताल पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.