ये टे्रनें भी निरस्त
इसके अलावा 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19, 21, 24, एवं 26 सितंबर को, 11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी एक्सप्रेस 19, 22, 24 एवं 26 को निरस्त रहेगी। 11754 नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18, 21, 23, एवं 25 को।, 11651 जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस 16 से 27 तक। 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 17 से 28 तक 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, एवं 27 को, 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, एवं 27 को निरस्त रहेगी। 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को निरस्त रहेगी। 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 को निरस्त रहेगी।
- 05294 सिकंदराबाद-मुफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
- 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 07651 जालना-छपरा स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 07652 छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 21 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 को निरस्त रहेगी।
- 09025 बलसाड़-दानापुर स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 को निरस्त रहेगी।
- 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 को निरस्त रहेगी।
- 09033 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 16, 18, 23 एवं 25 को निरस्त रहेगी।
- 09034 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन 18, 20, 25, एवं 27 को निरस्त रहेगी।
- 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 09046 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 को निरस्त रहेगी।
- 09063 वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 20, 21, 24 को निरस्त रहेगी।
- 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल ट्रेन 19, 22, 23, 26 को निरस्त रहेगी।
- 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 19 को निरस्त रहेगी।
- 09344 पटना- डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल 20 को निरस्त रहेगी।
- 03417 मालदा टाउन-उधना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15, 22 को निरस्त रहेगी।
- 03418 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल 17, 24 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा के बजाय मैहर में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मैहर से रीवा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा के बजाय मैहर से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात रीवा से मैहर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 15 सितम्बर से 26 सितम्बर 2024 तक जबलपुर के बजाय मदनमहल में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मदनमहल से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर के बजाय मदनमहल से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात जबलपुर से मदनमहल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को सतना की बजाय वाया कैमा-सगमा कॉर्ड लाईन से होते हुए गंतव्य को जाएगी। 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस को वाया सगमा-कैमा कॉर्ड लाईन से होते हुए गंतब्य को जाएगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें सतना स्टेशन को टच नहीं करेगी। सतना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अस्थाई ठहराव 2 मिनट का कैमा स्टेशन पर दिया जा रहा हैं।