scriptयात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी: होगा प्री-एनआई-एनआई वर्क, रद्द व टर्मिनेट की गईं कई ट्रेनें | Trains cancelled and diverted | Patrika News
कटनी

यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी: होगा प्री-एनआई-एनआई वर्क, रद्द व टर्मिनेट की गईं कई ट्रेनें

Trains cancelled and diverted

कटनीSep 14, 2024 / 09:41 pm

balmeek pandey

Railway News

कोटा से गुजरती हुई ट्रेन का फाइल फोटो।

जनशताब्दी एक्सप्रेस मदनमहल एवं रीवा शटल ट्रेन मैहर स्टेशन पर टर्मिनेट/ओरजिनेट होगी

कटनी. एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे द्वारा सुधार कार्य को लेकर फिर से ट्रेनें रद्द करने व डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा अधोसरंचना विकास के कार्यो को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन कमीशन के लिए सतना स्टेशन पर कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रन का कार्य 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली प्रभावित रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो गया है।
पमरे से प्रारंभ, टर्मिनेट होने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेन नंबर 06625 कटनी-सतना मेमू ट्रेन 16 सितंबर से 25 सितंबर तक, 06626 सतना-कटनी मेमू ट्रेन 17 से 26 सितंबर तक, 06635 सतना-मानिकपुर मेमू ट्रेन 16 सितंबर से 25 सितंबर तक, 06636 मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक, 06637 सतना-मानिकपुर मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक, 06638 मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर तक, 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18, 20, 23, एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से छीना एनकेजे स्टेशन, ट्रेनों का स्टॉपेज कर दिया बंद

ये टे्रनें भी निरस्त
इसके अलावा 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19, 21, 24, एवं 26 सितंबर को, 11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी एक्सप्रेस 19, 22, 24 एवं 26 को निरस्त रहेगी। 11754 नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18, 21, 23, एवं 25 को।, 11651 जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस 16 से 27 तक। 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस 17 से 28 तक 22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, एवं 27 को, 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, एवं 27 को निरस्त रहेगी। 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को निरस्त रहेगी। 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ये भी रहेंगी निरस्त

  • 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 को निरस्त रहेगी।
  • 05294 सिकंदराबाद-मुफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।
  • 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 07651 जालना-छपरा स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 07652 छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 21 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 को निरस्त रहेगी।
  • 09025 बलसाड़-दानापुर स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 को निरस्त रहेगी।
  • 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन 17 एवं 24 को निरस्त रहेगी।
  • 09033 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 16, 18, 23 एवं 25 को निरस्त रहेगी।
  • 09034 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन 18, 20, 25, एवं 27 को निरस्त रहेगी।
  • 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 09046 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 को निरस्त रहेगी।
  • 09063 वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 20, 21, 24 को निरस्त रहेगी।
  • 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल ट्रेन 19, 22, 23, 26 को निरस्त रहेगी।
  • 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 19 को निरस्त रहेगी।
  • 09344 पटना- डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल 20 को निरस्त रहेगी।
  • 03417 मालदा टाउन-उधना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15, 22 को निरस्त रहेगी।
  • 03418 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल 17, 24 को निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट रेलागाडिय़ां
गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा के बजाय मैहर में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मैहर से रीवा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा के बजाय मैहर से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात रीवा से मैहर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 15 सितम्बर से 26 सितम्बर 2024 तक जबलपुर के बजाय मदनमहल में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मदनमहल से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर के बजाय मदनमहल से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात जबलपुर से मदनमहल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
इनका मार्ग किया गया परिवर्तित
16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को सतना की बजाय वाया कैमा-सगमा कॉर्ड लाईन से होते हुए गंतव्य को जाएगी। 15 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस को वाया सगमा-कैमा कॉर्ड लाईन से होते हुए गंतब्य को जाएगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें सतना स्टेशन को टच नहीं करेगी। सतना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अस्थाई ठहराव 2 मिनट का कैमा स्टेशन पर दिया जा रहा हैं।

Hindi News/ Katni / यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी: होगा प्री-एनआई-एनआई वर्क, रद्द व टर्मिनेट की गईं कई ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो