मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला ने तिरंगा यात्रा को मुड़वारा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा मुड़वारा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कोतवाली थाना, मिशन चौक, आजाद चौक, झंडा बाजार, टिकियामल चौराहा, सुभाष चौक,मैन रोड होते हुए कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची, यहीं तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान शहर के जिन जिन इलाकों से यात्रा गुजरी, वहां के रहवासियों ने यात्रा का स्वागत और सम्मान किया।
यह भी पढ़ें- मजार पर नाराज हुईं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- ‘फुटपाथ हरा पोतकर चादर चढ़ाई है’
सड़कों पर गूंज रहा था- ‘भारत माता की जय’ और ‘गणतंत्र दिवस अमर रहे’
इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल ऑटो चालक रास्ते में ‘भारत माता की जय’ और ‘गणतंत्र दिवस अमर रहे’ के नारे लगाते हुए रास्तों से गुजर रहे थे। बता दें कि, तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से हरिशंकर शुक्ला, देवीदीन गुप्ता, राजकिशोर यादव, डॉ एके खान ,अमित सिंह, सचिन गर्ग ,शिवम गर्ग, रवि जयसवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया चौधरी, मुमताज खान, राज सिंह, दिनेश पाठक, विकास अग्रवाल, शेख चंद, अमित यादव, प्रकाश अग्रवाल, सुरेश पांडे, विवेक पांडे, पप्पू बाजपेई आदि सदस्य मौजूद रहे।