scriptपुरानी रंजिश पर युवक को मारी गोली  | the old man shot at revenge | Patrika News
कटनी

पुरानी रंजिश पर युवक को मारी गोली 

कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबाघाट की घटना, आरोपी फरार, घायल जिला अस्पताल में भर्ती 

कटनीAug 17, 2016 / 10:33 pm

praveen chaturvadi

ghayal

ghayal

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के गायत्री नगर बाबाघाट के पास बुधवार की शाम को पुरानी रंजिश पर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। गोली युवक के दाहिने हाथ को चीरती हुई निकली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद से आरोपी की तलाश में क्षेत्र में दबिश देना प्रारंभ कर दिया। जानकारी के अनुसार गायत्री नगर निवासी मोनू डेनियल व राज निषाद पुराने अपराधी हैं और दोनों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। बुधवार की शाम को बाबाघाट के पास मोनू खड़ा था, उसी दौरान राज मौके पर पहुंचा और विवाद करते हुए कट्टे से मोनू पर फायर कर दिया। बचाव में झुके मोनू के दाहिने हाथ में गोली लगी और इस बीच आरोपी राज मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्रीय जनों में दहशत फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच परिजन घायल मोनू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती कराया। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली थाना प्रभारी एसपीएस बघेल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेले के साथ आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
.

Hindi News / Katni / पुरानी रंजिश पर युवक को मारी गोली 

ट्रेंडिंग वीडियो