script‘नंदनवन’ से किसान की जिंदगी में ‘आनंद’, 75 आंवलों के पौधों से 85 हजार का मुनाफा, धान और गेहूं की उन्नत खेती कर बने मिसाल | Success Story of Advanced Farmer of Katni District | Patrika News
कटनी

‘नंदनवन’ से किसान की जिंदगी में ‘आनंद’, 75 आंवलों के पौधों से 85 हजार का मुनाफा, धान और गेहूं की उन्नत खेती कर बने मिसाल

हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा…। इसी सूत्र वाक्य पर चलते हुए बहोरीबंद विकासखंड के तेवरी क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी रामसिंह पटेल बंजर जमीन को हरा-भरा बनाने का निर्णय लिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर मिसाल कायम की। तेवरी नगर भले ही सब्जी के लिए जाना जाता हो लेकिन अलगढंग की खेती करने का हौंसला आज से पहले किसी ने नहीं दिखाया।

कटनीFeb 12, 2020 / 10:19 am

balmeek pandey

Success Story of Advanced Farmer of Katni District

Success Story of Advanced Farmer of Katni District

कटनी. हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा…। इसी सूत्र वाक्य पर चलते हुए बहोरीबंद विकासखंड के पटना ग्राम निवासी रामसिंह पटेल बंजर जमीन को हरा-भरा बनाने का निर्णय लिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर मिसाल कायम की। तेवरी नगर भले ही सब्जी के लिए जाना जाता हो लेकिन अलगढंग की खेती करने का हौंसला आज से पहले किसी ने नहीं दिखाया। आज खेत में लहलहाती आंवले की फसल, नर्सरी व धान की फसल देखकर कोई भी उनके परिश्रम को सलाम कर सकता है। किसान राम सिंह पटेल ने इतिहास से एमए की डिग्री प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी तो हार नहीं मानी और यह ठान लिया कि अब कृषि को ही नौकरी का रंग देंगे। दृढ़ विश्वास के साथ परंपरागत खेती से किनारा करते हुए आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ाए और सफलता की राह आसान की। 25 एकड़ जमीन पर गेहूं की आधुनिक खेती से ये मिसाल तो बने ही हैं, साथ 75 आंवलों के पौधे से इन दिनों जिले में सुर्खियों में हैं।

 

भोपाल के अफसरों को रास आया कटनी का ‘किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल मॉडल’, अब जिला सहित प्रदेश में हो रहा लागू

 

योजना जानी और बढ़ाए कदम
कृषक रामसिंह ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से जानकारी लगी कि नंदनवन योजना के तहत किसानों को उद्यानिकी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सात साल पहले आंवले की खेती करना शुरू की। एक एकड़ में मात्र 72 आंवले के पौधे 25-25 फीट की दूरी पर लगाए। अब ये पौधे न सिर्फ बड़े पेढ़ बनकर तैयार हो गए हैं, बल्कि बगैर लागत किसान को सालाना 85 से 90 हजार रुपये का मुनाफा दे रहे हैं। चार साल से फल आ रहे हैं और अच्छी खासी आमदनी हो रही है। आंवले की फसल को देखकर गांव किसान भी प्रेरित हुए और प्रयोग शुरू कर दिया है। इसके अलावा खेत में नींबू की फसल भी तैयार की है वह भी आने लगा है। नकदी फसलों में भी किसान ने बेहतर आयाम स्थापित किए हैं।

 

अजब-गजब: बच्चों की पढ़ाई छुड़वा नगर निगम में गलत फीडबैक देने के लिए परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया, देखें वीडियो

 

हरित क्रांति का ध्येय
किसान रामसिंह सिर्फ खेती ही नहीं बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए हरित क्रांति लाने का भी बीड़ा उठाए हैं। पिछले चार साल में किसान 10 हजार पौधों की नर्सरी तैयार कर क्षेत्र के किसानों को नि:शुल्क बांट दिए है। नर्सरी में आंवला, नीम, जामुन, खम्हेर सहित अन्य फलदार छायादार पौधे तैयार कर वितरण कर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण, कई साल से अल्पवर्षा को भांपते हुए लोगों को पौधों का महत्व बताने यह मुहिम शुरू की है। खास बात यह है कि हर साल वे खुद 300 से ज्यादा पौधे रोपकर सुरक्षित बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

खास-खास:
– किसान ने खेत में 200 पौधे मुनगे के लगाए हैं, फूल आने लगा हैं, जिससे आमदनी शुरू हो गई है।
– खेती के दम पर 10 एकड़ जमीन क्रय की है, कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरण क्रय किए हैं।
– खेत में पहुंचने वाले किसानों को समय निकालकर उद्यानिकी सहित उन्नत तकनीक की खेती के लिए प्रेरित करते हैं।
– युवाओं को बता रहे कि पढ़ाई के बाद सिर्फ नौकरी ही हीं बल्कि खेती कर बेहतर आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।

 

कलेक्टर एवं प्रशासक की नगर विकास को लेकर दो टूक, कहा ट्रांसपोर्ट नगर बसाहट में लापरवाही बरदास्त नहीं, समय पर करें काम

 

समाजसेवा के साथ जल संरक्षण
किसान खेती के साथ-साथ जन अभियान से जुड़कर बीएसडब्ल्यू योजना अंतर्गत चार साल से बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे थे। नवागत सरकार में योजना बंद होने से पढ़ाना बंद कर दिया है, लेकिन लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इतना ही नहीं 2012 से जन कल्याण शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति से जुड़कर जन जागरुकता अभियान चला रहे हैं। जल संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। इसमें साथियों के साथ मिलकर नहर, तलैया, जल स्तर बढ़ाने प्रयास किए हैं।

ऐसे किसान खेती को दे रहे नया आयाम
जिला उद्यानिकी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के किसान अब तेजी से उद्यानिकी की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्नत कृषि के साथ जैविक कृषि को खासा तवज्जों दे रहे हैं। कृषि को लाभ का धंधा बना रहे हैं, उन्हीं में से एक रामसिंह भी हैं। पत्रिका द्वारा किसानों के नवाचार और उसके बेहतर परिणाम से हजारों किसानों को कृषि से एक बार फिर जोडऩे का काम किया है। इससे जिले में अभूतपूर्ण परिवर्तन सामने आ रहे हैं।

Hindi News / Katni / ‘नंदनवन’ से किसान की जिंदगी में ‘आनंद’, 75 आंवलों के पौधों से 85 हजार का मुनाफा, धान और गेहूं की उन्नत खेती कर बने मिसाल

ट्रेंडिंग वीडियो