नहीं हुई कोई कार्रवाई
हैरानी की बात तो यह है कि जबसे कंपनी ने काम शुरू किया है, मनमानी से घिरी हुई है। गुणवत्ताहीन काम के कारण बारिश के सीजन में कई जगह पर लाइन धंस गई है। नगर निगम अफसरों ने भराव कराकर घटिया निर्माण में पर्दा डालने का काम किया है। ठेकेदार ने लाइन डालने के बाद सडक़ नहीं बनाई। समय से काम नहीं किया, लेकिन नगर निगम ने न तो पेनाल्टी लगाई ना ही कोई कार्रवाई की।
लक्ष्य काम शेष
पाइप लाइन 145.70 83.56
मेनहोल 4619 2749
एसटीपी-1 100त्न 56.50त्न
एसटीपी-2 100त्न 95त्न
एसटीपी-3 100त्न 95त्न वर्जन
अनुबंध नियम के अनुसार ठेकेदार द्वारा काम क्यों नहीं किया गया, इस पूरे मामले को दिखवाया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषियों के खिलाफ कारवाई कराई जाएगी। सीवरेज लाइन का काम समय पर हो, यह व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।