72/28 का दिया गया है लक्ष्य
कटनी में 76 मिलर्स चावल की मिङ्क्षलग कर रहे हैं, इन मिलर्स को 72 प्रतिशत चावल नान व 28 प्रतिशत सेंट्रल वेयर हाउसों में जमा करना था। 2024-25 में भी 4 लाख मेट्रिक टन से अधिक धान उत्पादन का लक्ष्य है। प्रदेश के और भी अधिक जिलों में इसकी पहुंच बनाई जाएगा। कटनी का चावल प्रदेश के कई जिलों की मांग को पूरी कर रहा है। चावल की सप्लाई सुनिश्चित करने में नागरिक आपूर्ति निगम और भारतीय खाद्य निगम का अहम योगदान है। इन संस्थानों ने सप्लाई चेन को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया है, ताकि चावल सही समय पर और उचित गुणवत्ता में जिलों तक पहुंच सके।
जानकारी के अनुसार छतरपुर 6 हजार एमटी, मंदसौर 1200 एमटी, विदिशा 500 एमटी, सागर 4400 एमटी, देवास 3600 एमटी, गुना 2500 एमटी, भोपाल 4600 एमटी, रतलाम 4600 एमटी, खरगौन 2000 एमटी, सिहोर 2500 एमटी, ङ्क्षछदवाड़ा 2000 एमटी, मुरैना 2000 एमटी, दमोह 800 एमटी, इंदौर 7100 एमटी, ङ्क्षभड 3600 एमटी, आगर मालवा 2500 एमटी, झाबुआ 10 हजार 400 एमटी, अशोकनगर 5 हजार 200 एमटी, बैतूल 7800 एमटी, दतिया 2500 एमटी, ग्वालियर 2600 एमटी, शिवपुरी 5200 एमटी, उज्जैन 2600 एमटी, शिवपुर 7800 मेट्रिक टन सप्लाई किया गया है।
इस धान की फैल रही खुशबू
जानकारी के अनुसार जिले में उच्च गुणवत्ता वाली धान की खेती किसान कर रहे हैं। इसमें निवारी, क्रांति, अनंदा, धौर, आइआर-36, आइआर-34 सहित हाइब्रिड की धान शामिल थी। इस धान की शहर सहित जिले के 76 मिलर्स ने मिङ्क्षलग कर मिल चावल शासकीय व अनुबंधित गोदामों में जमा किया, जिसके बाद विभागों द्वारा सप्लाई किया गया है।
जिले में 98 प्रतिशत धान की मिङ्क्षलग हो गई है। 2 लाख 59 हजार 112 मेट्रिक टन चावल गोदामों में मिलर्स ने भंडारित किया है। इसकी सप्लाई जिला सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई है। 24 जिलों में 94 हजार मेट्रिक टन से अधिक चावल भेजा गया है। अभी 10 हजार मेट्रिक टन से अधिक चावल जाना है।
देवेंद्र तिवारी, डीएम नागरिक आपूर्ति निगम।