scriptहोटलों में बुलाकर बलात्कार करता था यह बाबा, पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार | Rape accused arrested in katni | Patrika News
कटनी

होटलों में बुलाकर बलात्कार करता था यह बाबा, पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

Rape accused arrested in katni

कटनीOct 14, 2024 / 09:49 pm

balmeek pandey

Rape accused arrested

Rape accused arrested

आरोपी को न्यायालय में किया पेश, भेजा गया जेल, कई साल से महिला को कर रहा था परेशान

कटनी. कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि इंद्रनाथ उपाध्याय उर्फ आशुतोष (36) को हरियाणा के जिला कैथल से गिरफ्तार कर लिया है। 6 अक्टूबर को एनकेजे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पति के साथ मोहम्मदपुर, गुडग़ांव, हरियाणा में मजदूरी करती थी। वहीं उसकी मुलाकात इंद्रनाथ महाराज से हुई, जिनसे उसका परिचय बढ़ा। करीब 3 साल पहले इंद्रनाथ पीडि़ता के मायके कटनी आए और वहां उसने दुष्कर्म किया। इसके बाद गुडग़ांव में भी आरोपी ने कई बार पीडि़ता के साथ गलत काम किया।
लगभग डेढ़ साल पहले पीडि़़ता अपने पति के साथ वापस कटनी आ गई। फिर, 5 महीने पहले आरोपी ने पीडि़ता को जबलपुर बुलाकर होटल में दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 15 मई को आरोपी ने कटनी आकर फिर से पीडि़ता को धमकाया और होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता को धमकी दी गई कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी जान ले ली जाएगी। पीडि़ता ने अपने पति को छोडऩे के डर से यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत करके कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाने में धारा 376, 376(2)(एन), 506 एवं 67, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
3.64 करोड़ रुपए दबाए बैठे 852 बड़े बकायादार, कट रही बिजली

पत्रिका की खबर के बाद कार्रवाई
पत्रिका ने इस मामले को गंभीरता से उजागर किया, जिसके बाद अधिकारी हरक में आए। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा भेजी गईं। पुलिस ने आरोपी इंद्रनाथ उपाध्याय उर्फ आशुतोष निवासी ग्राम पाली थाना सहजनवां, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता ग्राम कयोढक़, थाना कयोढक़, जिला कैथल, हरियाणा को दबोचा है।

Hindi News / Katni / होटलों में बुलाकर बलात्कार करता था यह बाबा, पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो