कटनी

मतदान कर्मियों का मानदेय भुगतान न करने पर अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर की अनुशंसा पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर द्वारा कोषालय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कटनीNov 23, 2023 / 09:04 pm

Faiz

मतदान कर्मियों का मानदेय भुगतान न करने पर अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से कड़ा एक्शन लिया गया है। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर की अनुशंसा पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर द्वारा कोषालय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाले बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने संलग्न मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया था, जिसके चलते जिला कोषालय अधिकारी शैलेश गुप्ता को जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 10वीं के छात्र को था लड़कियों की तरह सजने-संवरने का शौक, अब अचानक सामने आई खौफनाक खबर


इसलिए नहीं हुआ था मानदेय भुगतान

दरअसल, जिले में 5385 कर्मियों द्वारा मतदान कराया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदान कर्मियों को मानदेय की राशि वितरण के लिए 56 लाख 40 हजार 850 रुपए स्वीकृत की गई थी। लेकिन जिला कोषालय अधिकारी बिना सूचना और स्वीकृति के छुट्टी पर चले गए थे, जिसके कारण मानेदय का भुगतान नहीं हो पाया था।

 

यह भी पढ़ें- ‘ओ लड़का आंख मारे’ : AAP विधायक उम्मीदवार चाहत पांडेय ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुआ डांस

Hindi News / Katni / मतदान कर्मियों का मानदेय भुगतान न करने पर अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.