छात्र-छात्राओं ने तिलक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके खरे कक्ष के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर अपनी मांग रखी। पूर्व तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटीक एवं अभिषेक प्यासी ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा पिछले 20 अगस्त को शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया जो आज तक प्रारंभ नहीं हो सकी, मेधावी छात्रों की स्कॉलरशिप में लगातार हीलाहवाली हो रही है। छात्रवृत्ति में निरंतर देरी होना, कैंटीन एवं छात्रावास खुलने में विलंब हो रहा है। प्रदेश सरकार का 50 प्रतिशत फीस लेने के आदेश के बाद भी 90 प्रतिशत फीस वसूली हो रही है।
कमीशनबाजी का लगाया आरोप
बसों को ग्रामीण अंचल तक नहीं भेजने के कारण छात्र आंदोलित हैं। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन एवं भाजपा सरकार पर लचर रवैया का आरोप लगाया। कहा कि अनदेखी के कारण अग्रणी कॉलेज मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा जमकर पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कमीशन खोरी हो रही है। उपस्थित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोका एवं मामला उग्र होते देख तहसीलदार वीके मिश्रा एवं प्राचार्य सुधीर खरे द्वारा छात्रों को लिखित पत्र सौंपा गया। मांगों को निराकरण करने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसके पश्चात धरना समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन के दौरान शशांक गुप्ता, सौरभ पांडेय, प्रिंस वंशकर, कमल पाण्डेय, अभिषेक प्यासी, ऋषि सिन्हा, प्रज्वल साहू, अनुराग पटेल आदि मौजूद रहे।