कटनी

एमपी क्रिकेट टीम में दिखेगा अब मजदूर के बेटे का जलवा

पढाई के साथ क्रिकेट के खेल में रुचि होने के कारण सफलता मिली।

कटनीNov 07, 2022 / 03:23 pm

Subodh Tripathi

एमपी क्रिकेट टीम में दिखेगा अब मजदूर के बेटे जलवा

कटनी/स्लीमनाबाद. स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम बंधी स्टेशन निवासी संजू चक्रवर्ती ने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया। संजू चक्रवर्ती का मध्यप्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है जहां वह अपना हुनर दिखाएगा। संजू ने ही में इस वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधी स्टेशन से 12 वीं उत्तीर्ण छात्र है। पढाई के साथ क्रिकेट के खेल में रुचि होने के कारण सफलता मिली।

बंधी स्टेशन निवासी संजू चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती ने बताया कि उसे बचपन से ही आस्ट्रेलिया खिलाड़ी शेनवार्न की तरह गेंद फेंकने का जुनून था। ग्राम बंधी में गत वर्ष लेदर बाल टूर्नामेंट हुआ। दूसरे राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें जबलपुर मदन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने हिस्सा लिया। प्रैक्टिस मैच खेला। पहली ही गेंद में विकेट ले लिया, जिससे जबलपुर के खिलाड़ी चकित हो गए और अपने साथ जबलपुर खेलने का आमंत्रण दिया। इसके बाद प्रतिदिन सुबह इंटरसिटी ट्रेन से जबलपुर खेलने जाने लगा और रात में घर लौटता था। लगन व मेहनत देख जबलपुर मदन क्रिकेट एकेडमी के अनिल उद्दे अपनी टीम से खिलाने लगे साथ ही कोच अभिषेक ने कोचिंग दी।

मजदूरी करते हैं पिता, आर्थिक स्थिति नहीं ठीक- संजू ने बताया कि मेरे घर की अर्थिक स्थिति खराब है। मैं गरीब परिवार से हूं। पिता मजदूरी करते हैं। मां दिव्यांग है। मेरे से दो छोटे भाई हैं और एक बहन है। संजू ने बताया कि अंडर 19 में सिलेक्शन से पहले तीन मैच खेले, जिसमें जबरदस्त प्रदर्शन बेटिंग व बॉलिंग दोनों में किया। 8 नवंबर को मध्यप्रदेश-19 क्रिकेट टीम नोयडा में कर्नाटक टीम से मैच खेलेगी, जिसमें मैं भी ऑल राउंडर की भूमिका से मैच खेलूंगा।

यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया

प्राचार्य ने की भेंट, ग्रामीणों ने किया स्वागत- मध्यप्रदेश अंडर 19 में चयन होने के बाद छात्र संजू अपने गृह ग्राम वापिस लौटा तो ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य गंगाराम राजपाल ने भी छात्र से भेंट की उज्ववल भविष्य की कामना की।

Hindi News / Katni / एमपी क्रिकेट टीम में दिखेगा अब मजदूर के बेटे का जलवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.