इनका मार्ग किया गया परिवर्तित
11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 2 एवं 6 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवम्बर एवं 2 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये ट्रेन
18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 11703/11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप, 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 7-7 ट्रिप, 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 3-3 ट्रिप, 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 1-1 ट्रिप नहीं ठहरेगी।