कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल मीडिया (ट्विटर) पर नया स्लोगन पोस्ट किया है। इसके माध्यम से उन्होंने जिले के नागरिको से अपील की है। लिखा है, “‘‘मास्क नहीं-तो बात नहीं’’ व ‘‘मास्क नहीं-तो साथ नहीं’’, इस सन्देश को अपनायें।” इसके साथ ही उन्होंने दूसरे स्लोगन में लिखा है, “सतर्कता ही बचाव है। #COVID19 के निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन करें तथा #COVID19 वेक्सीनेशन पूर्णतः सुरक्षित है। वेक्सीनेशन जरुर करायें।”
कलेक्टर के इस ट्वीट को 66 लोगों ने लाइक किया है जबकि 27 लोगों ने री ट्वीट किया है।