scriptकोरोना से बचाव को कटनी कलेक्टर Priyank Mishra ने दिया ये स्लोगन… | Katni Collector Priyank Mishra gave slogan to rescue from Corona | Patrika News
कटनी

कोरोना से बचाव को कटनी कलेक्टर Priyank Mishra ने दिया ये स्लोगन…

-सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को कर रहे जागरूक

कटनीApr 06, 2021 / 04:17 pm

Ajay Chaturvedi

कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा

कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा

कटनी. कोरोना के दिन-ब-दिन तेज होते संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा है। खास तौर पर कलेक्टर Priyank Mishra लगातार सक्रिय हैं। वह अपनी टीम के साथ लगातार बैठकें तो कर ही रहे हैं, अमले के साथ सड़कों और गलियों का चक्रमण भी कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं।
https://twitter.com/priyank_mshr?ref_src=twsrc%5Etfw
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल मीडिया (ट्विटर) पर नया स्लोगन पोस्ट किया है। इसके माध्यम से उन्होंने जिले के नागरिको से अपील की है। लिखा है, “‘‘मास्क नहीं-तो बात नहीं’’ व ‘‘मास्क नहीं-तो साथ नहीं’’, इस सन्देश को अपनायें।” इसके साथ ही उन्होंने दूसरे स्लोगन में लिखा है, “सतर्कता ही बचाव है। #COVID19 के निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन करें तथा #COVID19 वेक्सीनेशन पूर्णतः सुरक्षित है। वेक्सीनेशन जरुर करायें।”
कलेक्टर के इस ट्वीट को 66 लोगों ने लाइक किया है जबकि 27 लोगों ने री ट्वीट किया है।

Hindi News / Katni / कोरोना से बचाव को कटनी कलेक्टर Priyank Mishra ने दिया ये स्लोगन…

ट्रेंडिंग वीडियो