नगर परिषद बैठक: पक्ष-विपक्ष ने नगर सरकार को घेरा, एमआइसी सदस्यों ने कह दी बड़ी बात
सडक़ निर्माण से आवागमन हुआ दुश्वार
जानकारी के अनुसार बाइपास निर्माण में लगी कंपनी द्वारा सडक़ निर्माण के लिए एक तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है और वन वे ट्रैफिक चल रहा है। शुक्रवार को वन-वे मार्ग को भी आधा बंद कर दिया गया। यहां से कैलवारा के लोगों का भी आवागमन होता है। लगातार वाहनों के गुजरने से यहां जाम लग गया। मौके पर यातायात टीआइ राहुल पांडे, कुठला टीआई अभिषेक चौबे भी मौजूद रहे।