इसी प्रकार मनोज कुमार गर्ग निवासी अशोक कॉलोनी के साथ 4 अगस्त को सुबह करीब 11.40 बजे आजाद चौक के पास करीब 30 साल का व्यक्ति कार को हाथ देेकर रोका मैनें कार को धीमा किया तो बोला कि कार से ऑयल गिर रहा है। फिर चांडक चौक में दो लडक़ो ने कार रोककर बोला कि इंजन से ऑयल गिर रहा है। तब मैं कार को रोककर देखा तो बोनट पर ऑयल पड़ा था जो गिर रहा था, जबकि इंजन से ऑयल नही गिर रहा था। कार में आकर देखा तो कैमरा गायब था। इस मामले में पुलिस ने 8 अगस्त को एफआइआर दर्ज की है।
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर संदेहियों को चिन्हित किया। मुखबिर से जानकारी जुटाना शुरू की गई। 10 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़वारा स्टेशन के पास कुछ लोग संदिग्ध रूप से आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ की गई जो सभी बलसाड़ गुजरात का होना बताया। पकड़े गए संदिग्ध अमन जादव (19), राहुल जादव (20), शंकर गायकवाड़ (30) तीनों निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात थे। इनका हुलिया दोनों घटनाओं के आरोपियों से मिला। पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ की तो दोनों चोरी की घटनाओं को मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी कैमरा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी बलसाड़ गुजरात राज्य के हैं जो अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर रैकी कर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देते हैं और फिर शहर छोडकऱ भाग जाते है। बदमाशों के पास से 20 हजार 500 रुपए नकद व कैमरो जब्त किया है। इन बदमाशों ने उत्तप्रदेश में भी वारदात को अंजाम दिया है।