scriptपरीक्षा देने गई युवती, पीछे से एग्जाम हाल में आ गई पुलिस, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान | girl had gone to take exam police came into examination hall from behind know matter mp news | Patrika News
कटनी

परीक्षा देने गई युवती, पीछे से एग्जाम हाल में आ गई पुलिस, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

MP News : मध्य प्रदेश के कटनी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है। युवती समेत पकड़े गए गैंग के तीन सदस्य पैसे लेकर दूसरों की परीक्षा दिया करते थे।

कटनीOct 21, 2024 / 01:37 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एग्जाम के दौरान छात्रों को चीटिंग कराने वाला गैंग पकड़ाया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक युवती दूसरे का एग्जाम देने पहुंची थी। शिकायत मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवती ने अपने पूरे गैंग का खुलासा कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने युवती और उसके 3 साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, गुरुग्राम की बड़ी संस्था स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड युवाओं को अलग-अलग कामों के लिए ट्रेनिंग तो देती ही है, इसके बाद उनके एग्जाम भी लिए जाते हैं। इसमें पास हुए छात्रों को रिजल्ट के साथ एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। संस्था को इस काम के बदले शासन से कुछ अनुदान भी मिलते थे।
यह भी पढ़ें- Leopard Attack Video : पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, खौफनाक वीडियो आया सामने

इस तरह धराई शातिर गैंग

आरोप है कि, पैसों की लालच में संस्था कई युवाओं के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उनकी फोटो बदल देती थी। फिर किसी दूसरे व्यक्ति को एग्जाम के लिए भेजा करते थे। ऐसे ही दूसरी युवती का एग्जाम देने पहुंची आरोपी ऐश्वर्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, गैंग के कुछ और सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर पुलिस ने सभी को जेल पहुंचा दिया है।

पुलिस ने बनाई जब्ती

MP News
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने खुलासा करते हुए बताया कि एनकेजे थाना इलाके के बजरंग कॉलोनी स्थिति रामकुमार निकेतन स्कूल से स्किल इंडिया संस्था के द्वारा माइंड रीडर का एग्जाम लिया जा रहा था। इस दौरान बड़वारा की युवती शिखा सिंह पहुंची। यहां युवती ने पाया कि उसके स्थान पर कोई और पहले से ही पेपर दे रही है। फिर उसकी जानकारी पुलिस समेंत स्कूल प्रबंधक को युवती ने पहुंचाई तो मामले का खुलासा हुआ।

तीन आरोपी धराए

MP News
थाना प्रभारी नीरज दुबे ने फर्जी परीक्षा मामले पर संस्था के शैलेंद्र सिंह, रितिक भास्कर, असित कुशवाहा नाम के आरोपियों को को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 आधार कार्ड, 4 मोबाइल समेत एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है।

Hindi News / Katni / परीक्षा देने गई युवती, पीछे से एग्जाम हाल में आ गई पुलिस, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो